सिरोही.अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा एक दिवसीय दौरे पर सिरोही जिले के आबूरोड पहुंचे. यहां संस्था के पदाधिकारियों ने बिट्टा का स्वागत किया. इस दौरान बिट्टा ने अफगानिस्तान में तालीबान की ओर से किए जाए रहे मानवता विरोधी कार्यों पर रोष व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जम्मू कश्मीर से धारा 370 नहीं हटाई गई होती तो देश खतरे में होता.
आतंकवाद विरोधी मोर्चा अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि हमने इतिहास में सुना और पढ़ा है कि पहले किस प्रकार से अफगानी, तालिबानी देश में आए थे और मंदिरों को लूटा था. वो वक्त गुजर गया पर जिस प्रकार से अफगानिस्तान में मानवता की हत्या की जा रही है और महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है, वह वापस उस दौर की याद दिलाता है. आज अफगानिस्तान में इंसान एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं. ऐसी स्थिति में भारत ही नहीं पुरे विश्व को एक होना पड़ेगा और मानवता को बचाना पड़ेगा.