राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवालों के घेरे में मंडार पुलिस, पिछले 8 माह में नहीं हुई अवैध शराब के खिलाफ कोई कार्रवाई, मंत्री परसादी लाल मीणा ने कही जांच की बात - no action taken against illegal liquor

सिरोही की मंडार थाना पुलिस पर अवैध शराब तस्करों से मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं. ऐसे इसलिए क्योंकि पिछले 8 माह में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं है. वहीं, अब राज्य के आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने भी उक्त मामले की जांच की (no action taken against illegal liquor) बात कही है.

no action taken against illegal liquor
no action taken against illegal liquor

By

Published : Jun 10, 2023, 9:39 AM IST

सिरोही.एक बार फिर जिले में अवैध शराब की तस्करी की चर्चाएं तेज हो गई है. इस बार चर्चा में गुजरात सीमा से लगा मंडार थाना क्षेत्र है, क्योंकि इस इलाके में पिछले 8 माह में अवैध शराब के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि मंडार थाने को पार कर गुजरात में प्रवेश करते ही अवैध शराब से भरे वाहनों को पकड़ लिया जा रहा है. ऐसे में मंडार पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को फिर से गुजरात की पाथावाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरे ट्रेलर को पकड़ा. गुजरात पुलिस की इस कार्रवाई ने मंडार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, एसपी जैयष्ठा मैत्रेयी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जाएगी.

गुजरात पुलिस ने की 9 दिन में तीन बड़ी कार्रवाई - सिरोही जिला गुजरात सीमा से लगा है. ऐसे में इसे अवैध शराब की तस्करी के लिए स्लिक रूट माना जाता है. कई बार पुलिस पर शराब तस्करों के साथ मिलीभगत के आरोप भी लगे हैं. जिसमें एसपी लेवल तक के अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है. अब फिर से अवैध शराब के काले बादल आसमान में मंडारने लगे हैं. एक ओर जहां आबूरोड रीको पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है तो वहीं मंडार पुलिस के हाथ पिछले 8 माह से खाली हैं. वहीं, सिरोही दौरे पर आए राज्य के आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि वो मामले में उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे और जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए की अवैध शराब के साथ 3 तस्करों को दबोचा

गुजरात प्रवेश करते ही पकड़ा गया शराब से भरा ट्रेलर -गुजरात के पाथावाड़ा थानाधिकारी डीआर पारगी के नेतृत्व में लगातार अवैध शराब को गुजरात में प्रवेश करने से रोका जा रहा है. बीते 9 दिनों में तीन बड़ी कार्रवाई कर पुलिस ने हरियाणा निर्मित अवैध शराब पकड़ी है. वहीं, शुक्रवार को भी बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर से 700 पेटी शराब बरामद की गई. जिसकी कीमत करीब 26 लाख आंकी जा रही है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details