सिरोही.एक बार फिर जिले में अवैध शराब की तस्करी की चर्चाएं तेज हो गई है. इस बार चर्चा में गुजरात सीमा से लगा मंडार थाना क्षेत्र है, क्योंकि इस इलाके में पिछले 8 माह में अवैध शराब के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि मंडार थाने को पार कर गुजरात में प्रवेश करते ही अवैध शराब से भरे वाहनों को पकड़ लिया जा रहा है. ऐसे में मंडार पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को फिर से गुजरात की पाथावाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरे ट्रेलर को पकड़ा. गुजरात पुलिस की इस कार्रवाई ने मंडार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, एसपी जैयष्ठा मैत्रेयी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जाएगी.
गुजरात पुलिस ने की 9 दिन में तीन बड़ी कार्रवाई - सिरोही जिला गुजरात सीमा से लगा है. ऐसे में इसे अवैध शराब की तस्करी के लिए स्लिक रूट माना जाता है. कई बार पुलिस पर शराब तस्करों के साथ मिलीभगत के आरोप भी लगे हैं. जिसमें एसपी लेवल तक के अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है. अब फिर से अवैध शराब के काले बादल आसमान में मंडारने लगे हैं. एक ओर जहां आबूरोड रीको पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है तो वहीं मंडार पुलिस के हाथ पिछले 8 माह से खाली हैं. वहीं, सिरोही दौरे पर आए राज्य के आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि वो मामले में उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे और जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.