राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: माउंट आबू में सिवरेज कार्य के दौरान मुख्य सड़क ढही, यातायात हुआ बंद - rajasthan latest news

सिरोही जिले के माउंट आबू में सिवरेज कार्य के दौरान मुख्य सड़क ढह गई है. गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे के बाद सीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और सड़क को दुरुस्त करवाने में जुटे.

सिरोही,  सिरोही लेटेस्ट न्यूज,  माउंट आबू न्यूज,  माउंट आबू में सड़क ढही,  Sirohi Latest news,  Mount Abu News  Road collapses in Mount Abu rajasthan news, rajasthan latest news
माउंट आबू में सिवरेज कार्य के दौरान मुख्य सड़क ढही, यातायात हुआ बंद

By

Published : Sep 26, 2021, 8:23 PM IST

सिरोही. माउंट आबू में सिवरेज कार्य के दौरान बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. शहर में सिवरेज कार्य के दौरान मुख्य सड़क ढह गई है. गनीमत यह रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. सड़क ढहने से मुख्य मार्ग बाधित हो गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है जो सड़क को दुरुस्त करवाने का कार्य कर रही है.

जानकारी के अनुसार माउंट आबू में पिछले कई वर्षों से सिवरेज का कार्य चल रहा है जिससे माउंट आबू की सड़कें कई जगह से खुदी हुई है. रविवार को माउंट आबू यात्री नाके के पास सड़क पर रूडीप की ओर से सिवरेज का कार्य चल रहा था, इस दौरान कार्मिकों की लापरवाही के चलते मुख्य सड़क भरभरा कर गिर गई. हादसे के समय एक दम से गिरी सड़क को देख लोग सकते में आ गए. हादसे के बाद सड़क को बंद कर दिया गया है.

पढ़ें.REET Exam में नकल गिरोह का भंडाफोड़, बीकानेर में एक महिला सहित 5 गिरफ्तार, जयपुर में भी 5 मुन्नाभाई दबोचे

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अभिषेक सुराणा, माउंट आबू थानाधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टूटी सड़क से लोगों को दूर कर मौके पर बैरिकेडिंग की गई. सड़क के बाधित होते ही सड़क के दोनों और लंबा जाम लगा गया. पुलिस ने वैकल्पिक तौर पर लोअर कोदरा डैम होते हुए गोमुख के रास्ते माउंट आबू से आबूरोड आने के लिए रास्ता शुरू किया है. विकेंड के चलते माउंट आबू में पर्यटक भारी संख्या में आए. ऐसे में फिलहाल माउंट आबू में फंसे पर्यटकों को वैकल्पिक मार्ग से आबूरोड उतारा जा रहा है.

आबूरोड से माउंट आबू आने वाले पर्यटकों को यात्री कर नाके और छीपावेरी चौकी पर रोका जा रहा है. सड़क को दुरुस्त करने में लंबा समय लग सकता है. घटना के बाद सीआरपी के जवानों की टीम भी मौके पर पहुंची और सड़क को दुरुस्त करवाने में जुटी हुई है. फिलहाल मौके पर युद्धस्तर पर सड़क को दुरुस्त करने का कार्य करने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details