राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में सादगीपूर्ण तरीके से मनाई गई महावीर जयंती - राजस्थान न्यूज

सिरोही में लॉकडाउन के कारण भगवान महावीर की जयंती सादगीपूर्ण तरीके से मनाई गई. वहीं प्रार्थना करने के लिए मंदिर में कुछ लोग शामिल हुए.

सिरोही न्यूज Mahavir Jayanti
सादगी से मनी महावीर जयंती

By

Published : Apr 6, 2020, 8:18 PM IST

जयपुर. जैन समाज के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती सोमवार को मनाई गई. इस दौरान जैन समाज ने इस पर्व को बड़े ही सादगीपूर्ण तरीके से मनाया. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में मात्र दीपक और प्रार्थना कर त्यौहार मनाया. साथ ही भगवान महावीर से कोरोना भगाने की प्रार्थना की.

सादगी से मनी महावीर जयंती

देशभर में लॉकडाउन है. इसी वजह से सभी उत्सव और त्यौहार सादगी से मनाए जा रहे हैं. वहीं जिले में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग रहते हैं. ऐसे में भगवान महावीर स्वामी की जयंती त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन इस बार कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सादगी से महावीर जयंती मनाई गई. वहीं प्रार्थना के लिए मंदिर में कुछ लोग ही शामिल हुए. जिले में भगवान महावीर से जुड़े मंदिरों की बात करें तो जिले के नादिया के बामनवादजी, जिला मुख्यालय पर जल मंदिर, मूंगथला ,दयनजी सहित कई जगह भगवान महावीर के मंदिर हैं. यहां पर महावीर जयंती पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होता है. जैन समाज के पोपट लाल जैन ने बताया कि भगवान महावीर जयंती पर मंदिरों में दो-चार लोगों ने ही प्रार्थना की और पूजा की.

यह भी पढे़ं.भाजयुमो जुटा जनसेवा में, नेताजी खुद घरवालों के साथ ही खाना बनाकर बांट रहे

वहीं जैन समाज के ही महेंद्र मरडिया ने कहा कि महावीर जयंती पर देश भर में फैल रही महामारी कोरोना वायरस से भारत को लड़ने के लिए प्रार्थना की गई और भगवान महावीर से इस वायरस को भगाने की प्रार्थना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details