राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

luv Kush Vatika in Sirohi: सिरोही को मिली लव-कुश वाटिका की सौगात, संयम लोढ़ा ने किया लोकार्पण - MLA Sanyam Lodha inaugurate Luv Kush Vatika

सिरोही के बाहरीघाटा नर्सरी के पास मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढ़ा ने लव-कुश वाटिका (luv Kush Vatika in Sirohi) का लोकार्पण किया.

luv Kush Vatika in Sirohi inaugurated by MLA Sanyam Lodha
luv Kush Vatika in Sirohi: सिरोही को मिली लव-कुश वाटिका की सौगात, संयम लोढ़ा ने किया लोकार्पण

By

Published : Apr 6, 2023, 10:40 PM IST

सिरोही. जिला मुख्यालय पर बाहरीघाटा नर्सरी के पास नवनिर्मित लव-कुश वाटिका का लोकार्पण मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढ़ा ने किया. इस अवसर पर विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि आज भगवान राम के परम भक्त हनुमानजी के जन्मोत्सव के दिन सिरोही के लोगों को लव-कुश वाटिका का तोहफा मिला है.

उन्होंने कहा कि धरती पर सिर्फ मानव जाति का ही नहीं बल्कि इस धरती पर जितने भी प्राणीयों ने जन्म लिया है, उन सभी का बराबर अधिकार है. इसलिए हमें जीव-जन्तुओं के रहने के स्थल पर व्यवधान उत्पन्न नहीं करना चाहिए. उन्होंने आदिवासीयों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने ही इन जंगलों की रक्षा की है और जंगलों व पहाड़ों को देवता मानकर इनकी पूजा की है. उन्होंने कहा कि जंगलों के प्रति प्रेम ने ही आज धरती की सुन्दरता को बचाए रखा है. उन्होंने कहा कि मानव जाति में प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर पर्यावरण को दूषित किया है. उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों में प्रकृति के प्रति स्नेह उत्पन्न करने की आवश्यकता है.

पढ़ेंःराजस्थान ऐसा पहला राज्य जहां सरकारी स्कूलों में लगेंगी प्री प्राइमरी क्लास, लॉटरी सिस्टम से एडमिशन

विधायक लोढ़ा ने कहा कि लव-कुश वाटिका एवं अन्य विकास कार्य करवाने के पीछे मुख्य ध्येय बच्चे रहे हैं. यह सोच है कि आने वाली पीढ़ी को कैसा शहर दिया जाए, क्योंकि बच्चे ही आने वाले समय में देश को सही दिशा में ले जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि सिरोही को आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए भरकस प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी समय में 4200 बीघा भूमि से बबूल हटाकर घास लगाने का कार्य किया जाकर सफारी प्रारंभ की जाएगी. कालकाजी एवं सुभाष गार्डन भी विकसित किए जा रहे हैं.

पढ़ेंःनिजी स्कूलों की तर्ज पर महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में शुरू होगी बाल वाटिका

जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने कहा कि यह लव-कुश वाटिका निर्माण कार्य गत वर्ष की बजट घोषणा में लिया गया था. सिरोही जिला संभवत पहला जिला है, जहां लव-कुश वाटिका का उद्घाटन किया जा रहा है. इस समारोह में उपखंड अधिकारी सीमा खेतान, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष कानाराम भील, कोषाधिकारी अलकासिंह, उपसभापति जितेन्द्र सिंधी, हेमलता शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ टी शुभमंगला, हरीश राठौड़, तेजाराम, रताराम, प्रकाश प्रजापति, निम्बाराम गरासिया, मुख्तीयार खान, जितेन्द्र एरन, दशरथ नरूका समेत आमजन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details