राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुहागरात पर दुल्हन की हरकत से रातभर परेशान रहा दूल्हा, परिवार में मचा हड़ंकप - सदमे में मां की मौत

सिरोही जिले के सरूपगंज थाना क्षेत्र के नितोड़ा गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सुहागरात पर एक दुल्हन के गायब होने से हड़कंप मच गया. जिससे दूल्हे का परिवार काफी परेशान हो गया.

looted bride, crime news, rajasthan news
नितोड़ा गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

By

Published : Nov 22, 2020, 7:10 PM IST

सिरोही. जिले के सरूपगंज थाना क्षेत्र के नितोड़ा गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सुहागरात पर एक दुल्हन के गायब होने से हड़कंप मच गया. जिससे दूल्हे का परिवार काफी परेशान हो गया. तब दुल्हन का कुछ अता पता नहीं चला तो पुलिस ने रिपोर्ट दी गई. जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने पैसे लेकर एक व्यक्ति की शादी कराई ​थी, लेकिन शादी के 12 घंटे बाद ही दुल्हन घर से रफूचक्कर हो गई. दुल्हन के साथ षड्यंत्र में शामिल अन्य लोग भी फरार हो गए.

एक दुल्हन के गायब होने से हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें:छात्रा ने जिसे पिता माना, वह निकला वहशी...रेप के बाद बनाया अश्लील वीडियो

दअसल, सिरोही जिले के नितोड़ा गांव निवासी दिनेश से गुजरात के डिसा निवासी भंवरलाल उर्फ भावेश ने संपर्क किया था. उसने दिनेश को शादी करवाने का झांसा दिया. भंवरलाल सहित उसके साथियों ने रुपयों की लेनदेन की बात कर मंडार में बांट निवासी मोनिका से सरूपगंज स्थित एक मंदिर में मुलाकात करवाई. लगे हाथ 3 लाख 80 हजार रुपये में शादी करवाने का सौदा तय किया. जिसके बाद 10 फरवरी 2020 को सिरोही के एक मंदिर में विवाह रचाया गया और फर्जी दस्तावेज तैयार कर विवाहनामा बनवा दिया गया.

यह भी पढ़ें:बीजेपी कितना भी षड्यंत्र कर ले, गहलोत सरकार को मैं गिरने नहीं दूंगा: खाचरियावास

शौच के बहाने हुई फरार

दिनेश कुमार अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित था. अपनी पत्नी को लेकर कई सपने संजोये हुए थे, जो अब पूरे होने वाले थे. 10 फरवरी को मंदिर में शादी के बाद दिनेश अपनी पत्नी मोनिका को लेकर नितोड़ा अपने घर पहुंचा, जहां दिनेश के परिजनों ने हिन्दू रीति रिवाजों के तहत दोनों का स्वागत कर गृह प्रवेश करवाया. दिनेश कुमार शादी के दिन बड़ा खुश नजर आ रहा था. अपनी सुहागरात को लेकर उत्साहित भी था, लेकिन रात्रि 11 बजे दिनेश कुमार की पत्नी मोनिका शौच का बहाना बनाकर घर से फरार हो गई. जब आधे घंटे तक पत्नी लौटकर नहीं आई तो दिनेश ने बाहर जाकर देखा. मोनिका घर से फरार हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें:शादी में जा रहे व्यक्ति के लिए चाय बनी काल! ऐसे आई मौत

सदमे में मां की मौत

मोनिका के कहीं नहीं मिलने पर दिनेश कुमार ने परेशान होकर इस षड्यंत्र में शामिल अन्य लोगों से संपर्क किया, तो किसी से संप​र्क नहीं हो पाया. इसके बाद दिनेश कुमार सरूपगंज थाना पहुंचा. इस घटना के बाद दिनेश और उसका परिवार काफी परेशान हो गया. घटना के कुछ समय बाद दिनेश कुमार की माता का निधन हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए षड्यंत्र में शामिल मुख्य सरग़ना गुजरात के डिसा क्षेत्र के रहने वाले भंवरलाल उर्फ भावेश को कपडगंज गुजरात से गिरफ्तार किया है. पुलिस को उम्मीद है इस घटना में लिप्त सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details