राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Loot in Sirohi: युवक ने बाइक पर लिफ्ट मांगी, रास्ते में रुकवाकर लूट लिए 60 हजार - सिरोही में युवक से 60 हजार की लूट

सिरोही में एक युवक से 60 हजार रुपए की लूट (60 thousand looted in Sirohi) हो गई. पीड़ित से एक युवक ने लिफ्ट मांगी और रास्ते में मारपीट कर उससे पैसे लूट लिए.

60 thousand looted in Sirohi, Loot in Sirohi
सिरोही में युवक से 60 हजार की लूट

By

Published : Dec 13, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 10:50 PM IST

सिरोही.जिले में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन लूट की वारदात हो रही है. सोमवार को रात को फिर से एक बदमाश ने आबूरोड के तलहटी में लिफ्ट देने के बहाने युवक के साथ मारपीट की और युवक की जेब में पड़े 60 हजार रूपये लूट लिए.

आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के आमथला के पास देलदर निवासी पंकज रावल से लूट की वारदात हुई. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश की तलाश में जुट गई. पीड़ित पंकज रावल में बताया कि वह तलहटी पर पानी पूरी खा रहा था. पास में ही एक युवक भी पानी पूरी खा रहा था. उसने उससे मुदरला तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी. जिसके बाद वे युवक को साथ में लेकर वह एटीएम गया, जहां उसने 60 हजार रुपए निकाले और युवक को लेकर बाइक से निकला. आमथला के पास बाइक पर बैठे युवक ने शौच के बहाने उसे रुकवाया, जैसे ही बाइक रुकी तो बदमाश ने पीड़ित के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट के बाद पीड़ित जैसे-तैसे तलहटी पहुंचा और वहां मौजूद लोगों को इसकी सूचना दी.

यह भी पढ़ें.Fraud in Jodhpur : पुलिस अधिकारी बन जमीन बेचने के नाम पर 21 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार..

लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसपर सदर थानाधिकारी बलभद्र सिंह मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी लेकर पीड़ित का उपचार करवाया. फिलहाल अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 13, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details