सिरोही.कोरोना की रोकथाम में केंद्र और राज्य सरकारें लगी हुई हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार सिरोही में विभिन्न जगहों पर आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. कई जगहों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें 2060 लोगों को रखने की क्षमता हैं. वहीं, इन तैयारियों को लेकर जिले में जब विधायक संयम लोढ़ा ने दौरा किया, तो जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आई.
विधायक लोढ़ा ने अपने दौरे के दौरान पूरे सिरोही जिले में विभिन्न स्थानों पर आइसोलेशन वार्ड और क्वॉरेंटाइन सेंटर का अवलोकन किया. जिसमें सामने आया कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की सूचियों के अनुसार पर जिन स्थानों को क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए चिन्हित किया गया है, उनमें से अनेक स्थानों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं है. उन भवनों के दरवाजों पर ताले लटके हुए हैं.
पढ़ें-रोते-बिलखते परिजनों को देख भी घंटों तक नहीं पसीजा 'दूसरे भगवान' का दिल
इतना ही नहीं जिले में अधिकारियों के बीच समन्वय का अभाव भी देखने को मिला. आबूरोड में एकलव्य जनजातीय आवासीय विद्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए चिन्हित किया गया था. लेकिन बाद में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को सूचित किए बिना ही इसकी जगह बदल दी गई.
वहीं, जब विधायक संयम लोढ़ा अपने साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार को लेकर पहुंचे, तो यहां ताला लगा हुआ था. जिसकी जानकारी खुद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी नहीं थी. जानकारी करने पर पता लगा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए जगह बदल दी गई है. वहीं, दूसरे क्वॉरेंटाइन सेंटर में जिन नियमों की पालना होनी चाहिए थी, वह भी नहीं हो रही थी.