राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: आबूरोड में गुरुवार से लॉकडाउन, किराना व्यापारियों को भी बंद रखनी होगी दुकानें

सिरोही के आबूरोड में गुरुवार से 12 अगस्त तक पूर्णतया लॉकडाउन किया गया है. इन दौरान किराना व्यपारियों को भी अपनी दुकानें बंद रखनी होंगी. दरअसल अन्य व्यापारियों ने किराना व्यपारियों की दुकानें खुलने का विरोध किया था.

Lockdown in Abu Road, सिरोही न्यूज़
आबूरोड में गुरुवार से होगा लॉकडाउन

By

Published : Aug 6, 2020, 4:58 AM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड में गुरुवार से पूर्णतया लॉकडाउन किया गया है. एसडीएम गौरव सैनी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. वहीं, पहले जारी किए गए आदेश में किराना व्यापारियों को लॉकडाउन के दौरान छूट दी गई थी. लेकिन, अन्य व्यापारियों के द्वारा रोड जामकर विरोध करने के बाद प्रशासन ने आदेश बदला है. अब किराना व्यपारियों को भी इस लॉकडाउन में अपनी दुकानें बंद रखनी पड़ेंगी.

पढ़ें:स्पेशल: चीन और मुगल शासकों ने भी लगाई थी भगवान राम के अस्तित्व पर मुहर, जारी किए थे सिक्के

गौरतलब है कि सिरोही जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जिसको रोकने के लिए प्रशासन द्वारा गुरुवार से लेकर 12 अगस्त तक का लॉकडाउन घोषित किया गया है. बुधवार शाम जारी हुए आदेश में किराना, मेडिकल, सब्जी, दूध व्यापारियों को इसमें छूट थी और उन्हें 2 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी. लेकिन, अन्य व्यापारियों ने इस लॉकडाउन पर ऐतराज जताते हुए आबूरोड के अम्बाजी चौराहे और फिर रेलवे स्टेशन चौराहे पर रोड जाम कर दिया था.

व्यापारियों ने मांग थी की इस लॉकडाउन में बड़े व्यापारियों को छूट दी गई है, जो कि उनके साथ अन्याय है. उन्होंने किराने की दुकानें भी बंद करने की मांग की. इस दौरान रोड जाम से यातायात बाधित हो गया, जिस पर मौके पर शहर थानाधिकारी अनिल कुमार जाब्ते के साथ पहुंचे और समझाइश कर रोड खुलवाया. साथ ही स्थिति से प्रशासन को अवगत करवाया. प्रशासन ने रात को पुराने आदेश को संशोधित करते हुए लॉकडाउन में किराना व्यापारियों को शामिल कर दिया है.

पढ़ें:SPECIAL: अज्ञानता के कारण डोनर्स में भय का माहौल, ऐसे में कैसे होगा प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज?

अब आबूरोड में गुरुवार से होने वाले लॉकडाउन में सब्जी और दूध विक्रेताओं को सुबह 6 से 10 बजे तक फल, सब्जी और दूध बेचने की अनुमति है. मेडिकल, बैंक और अन्य आवश्यक सेवाओं को इस लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है. ये आदेश पूरे नगरपालिका क्षेत्र के लिए लागू होगा. बिना वजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details