राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माउंट आबूः सर्दी से मिली हल्की राहत, आसमान में बादलों का डेरा

प्रदेश में कई जगह सर्दी के सितम के बीच एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिली है. पारे में उछाल के बाद सर्दी का असर कम हो गया है. पिछले कई दिनों से पारा 3 डिग्री से नीचे था, जिसके बाद न्यूनतम तापमान में उछाल देखने को मिला है.

Light relief from cold in Mount Abu, sirohi news, सिरोही न्यूज
माउंट आबू में सर्दी से मिली राहत

By

Published : Jan 7, 2020, 9:44 AM IST

माउंट आबू (सिरोही). जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू में पिछले कई दिनों से सर्दी का सितम जारी था. माउंट आबू में तो पारा लागातार तीन दिन तक माइनस में था. उसके बाद भी न्यूनतम तापमान एक सप्ताह तक तीन डिग्री से कम रहा.

माउंट आबू में सर्दी से मिली राहत

बता दें कि सर्दी के प्रकोप के बीच जरूर तापमान में उछाल के बाद लोगों को हल्की राहत मिली है. वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि पारे में उछाल के बाद भी ठिठुरन का दौर जारी है. पर्यटक अलाव के सहारे सर्दी से बचने का जतन करते नजर आ रहे है.

पढ़ेंःसर्दी छुड़ा रही धूजणी, फिर जम गया माउंट आबू

वहीं मौसम की बात करें तो आसमान में बादलों के डेरे के बीच मौसम सुहावना हो गया है. जिससे पर्यटक मौसम का मजा ले रहे है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ी इलाके में हो रही बर्फबारी का असर माउंट आबू में भी देखने को मिलेगा. आसमान से बादलों के हटते ही तापमान में गिरावट होने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details