सिरोही. जिले के आबूरोड और माउंट आबू में बुधवार देर रात से तेज बारिश हो रही है. इलाके में तेज बारिश के बाद भूस्खलन हो गया. जिससे कि देलवाड़ा- चलगढ़ मार्ग पर वीरबाबा मंदिर के पास अचानक सड़क धंस गई. इस घटना की जानकारी माउंट आबू के थानाधिकारी अचलसिंह को गश्त के दौरान हई. जब उन्होंने सड़क धंसा हुआ देखा, तो तुरंत घटना की जानकारी माउंट आबू नगर पालिका और वायुसेना के आपदा नियंत्रण को दी. जिसके बाद आपद दल और वायुसेना के जवानों मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया.
बता दें कि यह सड़क आज माउंट आबू से गुरु शिखर जाती है. भूस्खलन के बाद इस मार्ग पर सड़क एक ओर से धस गई. गनीमत यह रही की भूस्खलन के समय सड़क के उस हिस्से पर कोई वाहन नहीं था. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई. साथ ही साथ घटना वाली सड़क पर उस समय माउंट आबू पुलिस के थाना अधिकारी गश्त पर थे. जिन्होंने इसकी सुचना माउंट आबू नगर पालिका और वायुसेना के आपदा नियंत्रण दी.