राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Congress Seva Dal Training Camp : देश में संघी शासकों के खिलाफ नई आवाज की जरूरत : लालजी भाई देसाई - Lalji Desai targets RSS

कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का उद्धघाटन सोमवार को सिरोही के आबू रोड स्थित ब्रह्मकुमारी के मानसरोवर में ​हुआ. इसमें सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों में है. देश में संघी शासकों की वजह से अशांति, महंगाई और बेरोजगारी है. इन सब परिस्थितियों को देखकर लगता है, देश में एक नई आवाज की जरूरत (Lalji Desai targets RSS) है.

Lalji Desai targets RSS in Congress Seva Dal Training Camp in Sirohi
देश में संघी शासकों के खिलाफ नई आवाज की जरूरत- लालजी भाई देसाई

By

Published : Aug 1, 2022, 6:38 PM IST

सिरोही. जिले के आबू रोड स्थित ब्रह्मकुमारी के मानसरोवर में सोमवार से कांग्रेस के सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई, प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत व पूर्व उप मुख्य सचेतक सचेतक रतन देवासी ने किया. इसमें देसाई ने कहा कि देश की विषम परिस्थितियों को देखते हुए संघी शासकों के खिलाफ नई आवाज की जरूरत (Lalji Desai targets RSS) है.

सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने कहा कि आजादी की लड़ाई में सेवादल के सेनानियों ने सपना देखा था कि देश में शांति होगी, अहिंसा होगी पर आज देश विषम परिस्थिति में है. इसको लेकर सेवादल व्यथित है. संघी शासकों की वजह से देश में अशांति है. अर्थव्यवस्था कमजोर है, महंगाई और बेरोजगारी है. इन सब परिस्थितियों को देखकर लगता है, देश में एक नई आवाज की जरूरत है. 3 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में देशभर से सेवादल के 700 से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं.

पढ़ें:संघ में अंधभक्त पैदा किए जाते हैं, सेवादल राष्ट्रभक्त तैयार करता है: लालजी भाई देसाई

सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर इस प्रशिक्षण शिविर में चर्चा की जाएगी एवं कांग्रेस को मजबूत बनाने को लेकर भी इसमें विभिन्न सत्रों में चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों साबरमती से राजघाट तक निकाली गई 1200 से अधिक किलोमीटर की यात्रा में सेवादल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. सोमवार को पहले दिन 7 सत्र आयोजित होंगे, जिसमें विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रबंधन, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मंथन होगा. वहीं इस प्रशिक्षण शिविर में 3 अगस्त को होने वाले समापन सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details