राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही युवती ने की आत्महत्या - राजस्थान न्यूज

सिरोही में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. युवती अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.

lady committed suicide, Sirohi news
सिरोही में युवती ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 12, 2021, 11:03 PM IST

सिरोही. माउंट आबू में गुरुवार को एक युवती की आत्महत्या का मामला सामने आया है. युवती माउंट आबू में अपने प्रेमी कर साथ रह रही थी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाकर मृतका का परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी.

उदयपुर जिले की लड़की पिछले 10 महीने से अपने प्रेमी अजय के साथ माउंट आबू में रह रही थी. मृतका की सगाई किसी और से हो गई थी. जिससे नाराज होकर वो घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ माउंट आबू में रहने लगी. बुधवार देर रात को लड़की ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया और मृतका के परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी. मृतका के परिजन गुरुवार दोपहर को माउंट आबू पहुंचे, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की मांग की.

यह भी पढ़ें.धौलपुर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, सगे भाई-भतीजे ने ही मकान के बंटवारे को लेकर कराई थी हत्या...तीन गिरफ्तार

थानाधिकारी देवेंद्र कच्छवाह ने बताया कि युवती अपने प्रेमी के साथ माउंट आबू में रह रही थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details