राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः आपसी विवाद में किसान की फावड़े से हमला कर हत्या - सिरोही में हत्या

सिरोही में गुरूवार को एक किसान की फावड़े से वार कर हत्या कर दि गई. पुलिस ने घटना स्थल से मिले साक्ष्य और जांच के आधार पर हत्या होने का मामला का सामने आया है.

सिरोही में किसान की हत्या,  Farmer murdered in Sirohi,  सिरोही की खबर,  sirohi news
सिरोही में किसान की हत्या

By

Published : Dec 19, 2019, 10:35 PM IST

सिरोही. जिले के कालन्द्री थाना क्षेत्र में किसान की फावड़े से हत्या कर दि गई. हत्या के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर कालंन्द्री थानाधिकारी प्रभुलाल मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी लेकर उच्च अधिकारीयों को मामले से अवगत करवाया.

सिरोही में किसान की हत्या

जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के कालन्द्री थाना क्षेत्र स्थित रोडा खेडा गांव मे खेत पर काम करने वाले बाबुलाल भील की लाश गुरूवार को खेत में मिली. लाश मिलने की सूचना पर कालन्द्री थानाधिकारी प्रभुराम मौके पर पहुंचे जहां खुन से सना हुआ बाबुलाल का शव खेत में पड़ा था. उसके सिर पर चोट के निशान थे. जांच में पास में ही फावड़ा भी मिला जिसपर भी खुन लगा हुआ था. पुलिस ने घटना स्थल से मिले साक्ष्य और जांच के आधार पर हत्या होने का मामला का सामने आया है.

पढ़ेंः सिरोहीः माउंट आबू में होगा तीन दिवसीय शरद महोत्सव का आयोजन

मामले की गम्भीरता को मानते हुए जिला पुलिस एसपी कल्याणमल मीणा, रेवदर सीओ फाउलाल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारिकी से निरक्षण किया. वहीं, पुलिस की जांच में पारिवारिक आपसी विवाद के चलते हत्या होना बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतक बाबुलाल भील के शव को खेत से मोर्चरी भिजवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details