सिरोही. जिले के कालन्द्री थाना क्षेत्र में किसान की फावड़े से हत्या कर दि गई. हत्या के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर कालंन्द्री थानाधिकारी प्रभुलाल मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी लेकर उच्च अधिकारीयों को मामले से अवगत करवाया.
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के कालन्द्री थाना क्षेत्र स्थित रोडा खेडा गांव मे खेत पर काम करने वाले बाबुलाल भील की लाश गुरूवार को खेत में मिली. लाश मिलने की सूचना पर कालन्द्री थानाधिकारी प्रभुराम मौके पर पहुंचे जहां खुन से सना हुआ बाबुलाल का शव खेत में पड़ा था. उसके सिर पर चोट के निशान थे. जांच में पास में ही फावड़ा भी मिला जिसपर भी खुन लगा हुआ था. पुलिस ने घटना स्थल से मिले साक्ष्य और जांच के आधार पर हत्या होने का मामला का सामने आया है.