राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार्तिक भील हत्याकांड : धरने में शामिल होने आ रहे किरोड़ी लाल को पुलिस ने रोका और फिर...

सिरोही में मारपीट के चलते कार्तिक भील की मौत के मामले में परिजन और समाज के लोग सोमवार को (Kartik Bhil murder case) चौथे दिन भी धरने पर बैठे हैं. धरने में शामिल होने सिरोही आ रहे राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने पहले ही रोक दिया. जानिए उसके बाद क्या हुआ...

Kartik Bhil murder case
Kartik Bhil murder case

By

Published : Dec 5, 2022, 5:47 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 6:01 PM IST

सिरोही. कार्तिक भील हत्याकांड मामले को लेकर पिछले 4 दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर में भील समाज का धरना-प्रदर्शन (Kartik Bhil murder case) जारी है. सोमवार को धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी सिरोही पहुंचने वाले थे, लेकिन उन्हें पिंडवाड़ा के मालेरा टोल प्लाजा पर ही रोक लिया गया. पिछले चार दिनों तक बीटीपी विधायक राजकुमार रोत के नेतृत्व में चल रहे धरने में बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे हैं. धरने को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता लगाया गया है.

धरना-प्रदर्शन के पांचवें दिन भी नहीं बनी सहमति :कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहे धरने में मृतक के परिजनों के साथ दूसरे जिले से आए समाज के लोग भी शामिल हैं. इस मामले में लगातार चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है. वहीं, शनिवार देर रात बीटीपी विधायक राजकुमार रोत व प्रशासन के बीच 4 बिंदुओं पर सहमति बनी थी. लेकिन सोमवार को चौथे दिन भी परिजनों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. प्रशासन व परिजनों के बीच सहमति नहीं बन पाई है.

पढ़ें. घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद भील समाज में आक्रोश, अगले 23 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

नेटबंदी का तीसरा दिन :सिरोही में कार्तिक भील हत्याकांड के बाद से शनिवार को जिला कलेक्टर की अनुशंसा (Internet Suspended in Sirohi) पर जोधपुर संभागीय आयुक्त ने 23 घंटे के लिए नेटबंदी की घोषणा की थी. रविवार को कुछ देर के लिए नेट शुरू किया गया, लेकिन पुनः जिले में नेट बंदी शुरू की गई. तीन दिनों से नेटबंदी के कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

किरोड़ी लाल मीणा की कार को पुलिस ने रोका :कार्तिक भील हत्याकांड मामले में धरने में शामिल होने (Internet Suspended in Sirohi) सिरोही आ रहे किरोड़ी लाल मीणा की कार को पुलिस ने पहले ही रोक दिया. इस दौरान एएसपी, डीएसपी सहित भारी पुलिस जाप्ता मौजूद रहा. पुलिस व प्रशासन की लगातार समझाइश के बाद किरोड़ी लाल मीणा वापस उदयपुर की ओर रवाना हुए.

ये था मामला :जानकारी के अनुसार नाबालिग को भगा ले जाने को लेकर पिंटू, कार्तिक व प्रवीण माली, राजूराम माली के बीच 19 नवंबर को कहासुनी (Youth died after being Beaten in Sirohi) हुई. इसके बाद आपस में मारपीट हुई. मारपीट में कार्तिक भील गंभीर रूप से घायल हो गया. 1 दिसंबर को अहमदाबाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

Last Updated : Dec 5, 2022, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details