सिरोही. कार्तिक भील हत्याकांड मामले को लेकर पिछले 4 दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर में भील समाज का धरना-प्रदर्शन (Kartik Bhil murder case) जारी है. सोमवार को धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी सिरोही पहुंचने वाले थे, लेकिन उन्हें पिंडवाड़ा के मालेरा टोल प्लाजा पर ही रोक लिया गया. पिछले चार दिनों तक बीटीपी विधायक राजकुमार रोत के नेतृत्व में चल रहे धरने में बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे हैं. धरने को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता लगाया गया है.
धरना-प्रदर्शन के पांचवें दिन भी नहीं बनी सहमति :कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहे धरने में मृतक के परिजनों के साथ दूसरे जिले से आए समाज के लोग भी शामिल हैं. इस मामले में लगातार चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है. वहीं, शनिवार देर रात बीटीपी विधायक राजकुमार रोत व प्रशासन के बीच 4 बिंदुओं पर सहमति बनी थी. लेकिन सोमवार को चौथे दिन भी परिजनों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. प्रशासन व परिजनों के बीच सहमति नहीं बन पाई है.
पढ़ें. घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद भील समाज में आक्रोश, अगले 23 घंटे के लिए इंटरनेट बंद