राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः जज संगीतराज लोढ़ा ने नवीन कोर्ट का किया उद्घाटन

सिरोही जिले के आबूरोड स्थित तलहटी में उच्च न्यायालय के जज संगीतराज लोढ़ा नें नवीन कोर्ट का उद्धघाटन किया. इस दौरान जिला जज विक्रांत गुप्ता, एडीजे दलपतराज पुरोहित सहित जिलेभर के न्यायाधीश मौजूद रहे. इसके साथ ही बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे.

जज संगीतराज लोढ़ा, Judge Sangeetraj Lodha
जज संगीतराज लोढ़ा ने नवीन कोर्ट का किया उद्घाटन

By

Published : Mar 11, 2021, 7:51 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित तलहटी में उच्च न्यायालय के जज संगीतराज लोढ़ा नें नवीन कोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान जिला जज विक्रांत गुप्ता, एडीजे दलपतराज पुरोहित सहित जिलेभर के न्यायाधीश मौजूद रहे. इसके साथ ही बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे.

दरअसल, आबूरोड के तलहटी स्थित बने नवीन न्यायालय भवन के लोकापर्ण समारोह को संबोधित करते हुये राजस्थान उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश संगीतराज लोढा ने कहा कि हम कानून के वो रखवाले हैं जिनपर आमजन को विश्वास है, वो इसी विश्वास के कारण हमारे पास आते हैं. हमे भी उनके इस विश्वास को बनाये रखने के लिये पूरी ईमानदारी के साथ अपनी सेवा देनी चाहिये.

तलहटी में नवीन न्यायालय भवन का लोकापर्ण समारोह आयोजित हुआ. समारोह के प्रारंम्भ में राजस्थान उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश संगीत लोढा और उनकी धर्मपत्नि सहित अतिथियों ने न्यायालाय परिसर में वृक्षारोण किया, उसके बाद समारोह में आबूरोड बार एसोसिएशन की ओर से सभी को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. स्वागत के बाद भवन का लोकापर्ण किया.

यह भी पढ़ेंःSPECIAL : आयुष्मान योजना में हृदय रोगियों के उपचार की सुविधा...लेकिन जांच का पैकेज हटाया

मुख्य अतिथि राजस्थान उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश संगीत लोढा ने कहा कि आज लोकापर्ण हो गया है, कल से इस न्यायालय में कार्य शुरू हो जएगा. उन्होंनें कहा कि हमें अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए, ताकि आमजन का हम पर विश्वास कायम रहे. बिना किसी दवाब के पूरी निष्ठा के साथ हर मामले में लोगों की निष्पक्ष सुनवाई हो. कार्यक्रम के बाद नवीन भवन का अवलोकन किया गया.

इस दौरान जिला न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता, सीजीएम जयमाला पानीगर, आबूरोड एडीजे दलपत राजपुरोहित, एसीजीएम मोहम्मद आसीफ अंसारी, मुंसिफ न्यायायिक मजिस्ट्रेट अंकित कुमार सिंघल, आबूरोड बार एसोसियेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र सुराणा, सचिव महेन्द्र परिहार, लोक अभियोजक हसीब अहमद सिद्दीकी, एडवोकेट प्रदीप सक्सेना, महेन्द्र शर्मा, अरविन्द मित्तल, पुन्नीलाल परिहार, एडवोकेट जयप्रकाश भारद्वाज, आरीफ खान, पालिकाध्यक्ष मगनदान चारण, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष हरिश चौधरी सहित अधिवक्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details