सिरोही.भाजपा के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग के आखिरी दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित (JP nadda in Mount abu) करते हुए सभी को 2023 के विधानसभा चुनाव को फतह करने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि विभिन्न सत्रों में राजनीति, संगठनात्मक, बूथ-मंडल सशक्तिकरण समेत कई विषयों पर मंथन किया गया.
नड्डा ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद एवं विश्वास है कि मां अर्बुदा देवी व ज्ञान सरोवर की पवित्र स्थली माउंट आबू से मिला ज्ञान एवं मार्गदर्शन सकारात्मक ऊर्जा के साथ नीचे तक की इकाइयों में कार्यकर्ताओं तक लेकर जाएंगे. जो मिशन 2023 के विजय संकल्प को प्रचंड बहुमत के साथ हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगा.
नड्डा ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग पार्टी की सतत प्रक्रिया है. यह कार्यकर्ता निर्माण में महत्वपूर्ण कारक है. भाजपा को छोडक़र देश की कोई भी ऐसी पार्टी नहीं है जो अपने कार्यकर्ताओं के लिए ऐसा व्यवस्थित एवं अनुशासित प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करती है. उन्होंने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति व राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे स्व. भैरों सिंह शेखावत ने भी प्रशिक्षण लिया था. हम सभी कार्यकर्ताओं को सतत सीखने की प्रक्रिया में लगे रहना है.
ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में बोले नड्डा पढे़ं.BJP Mission 2023 : माउंट आबू में मंगलवार को लगेगी नड्डा की 'पाठशाला'...उदयपुर के रास्ते Abu पहुंचेंगे भाजपा अध्यक्ष, देंगे ये मंत्र
पार्टी में हुक्म चलाने की संस्कृति नहींःनड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की राष्ट्रीय कार्य समिति में अपने उदधोबन में कहा कि हमें सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता, सभ्यता, संवाद आदि का पालन करना चाहिए. इन्हीं सात चीजों की पालना राजस्थान भाजपा ईकाई ने दोनों कोविड काल में करके दिखाया है. नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी में हुक्म चलाने की संस्कृति नहीं है, हम सब कार्यकर्ता वालिन्टियर्स की तरह कार्य करते हैं. कार्यकर्ताओं के परिश्रम से हम सम्मान और ऊंचाईयां पाते हैं. इसलिए कार्यकर्ता ही हमारी ताकत व पूंजी हैं. भाजपा राष्ट्रीय पार्टी होने के कारण राष्ट्रीय हितों के साथ स्थानीय आंकाक्षाओं की आपूर्ति करते हुए कार्य करती है.
उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं का संवाद हो और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने के प्रयास हों. उन्होंने कहा कि भारत में केवल भाजपा ही राष्ट्रीय पार्टी है. बाकि पार्टियां परिवारवाद, वंशवाद व व्यक्तिवाद तक ही सिमटकर रह गई हैं. हमें पार्टी में क्या मिला, उसकी चिंता छोडकर यह सोचना चाहिए कि हमने देश को क्या दिया, पार्टी को क्या दिया? इस पर ध्यान देना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी केवल एक ऐसी पार्टी है जो नेशन फर्स्ट को प्राथमिकता देती है. हमारा संकल्प यह होना चाहिए कि देश और पार्टी का भला होगा तभी हमारा भला होगा. कोई भी कार्य हो वह समय पर पूरा होना चाहिए.
पढ़ें. BJP On Mission 2023: सिरोही में भाजपा के 3 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन आज, जेपी नड्डा देंगे 2023 के जीत का मंत्र
इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि समय समय पर टीम राजस्थान भाजपा को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का मार्गदर्शन एवं संबोधन मिलता है. इससे हम नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं. बिहार की छात्र राजनीति से लेकर इमरजेंसी में जेल में रहे और हिमाचल प्रदेश सहित देश भर में भाजपा को मजबूत करने में जे.पी. नड्डा का महत्वपूर्ण योगदान है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह , नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद सी.पी. जोशी, सांसद राजेंद्र गहलोत, सांसद कनकमल कटारा आदि मौजूद थे.
राजे होती शामिल तो विदेश नीति पर सत्र को करती संबोधित:3 दिन तक चले इस प्रशिक्षण वर्ग में कुल 16 सत्र हुए जिसमें केंद्र से मुरलीधर राव, वी सतीश और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अलग-अलग सत्र को संबोधित किया. वसुंधरा राजे यदि इस शिविर में आती तो उनसे विदेश नीति से जुड़े विषय या अन्य किसी विषय के सत्र को संबोधित कराया जाता. हालांकि उनकी अनुपस्थिति में मुरलीधर राव ने मोदी सरकार की विदेश नीति से जुड़े सत्र को संबोधित किया. प्रदेश नेताओं में सतीश पूनिया से लेकर राजस्थान जाने वाले केंद्रीय मंत्री राष्ट्रपति अधिकारियों तक ने प्रशिक्षण वर्ग के विभिन्न क्षेत्रों को संबोधित किया.
ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में बोले नड्डा:आबूरोड ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाग लिया. जेपी नड्डा के शांतिवन पहुंचने पर संस्थान के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. संस्थान के डायमंड हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संस्थान में आने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दस वर्ष पहले भी मैं यहां आया था. इसके बाद मेरे जीवन में सुखद परिवर्तन हुआ. इसके अलावा उन्होंने संस्थान का आभार भी जताया.