राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः झाबुआ नदी उफान पर, आबूरोड-रेवदर मार्ग पर यातायात ठप - सिरोही में लगातार बारिश

सिरोही जिले में लगातार बारिश हो रही है. आबूरोड-रेवदर मार्ग में बहने वाली झाबुआ नदी का बहाव बहुत तेज हो गया है. वहीं, पानी पुलिया के उपर से बह रहा है. जिससे की मार्ग पर यातायात ठप है.

Jhabua flowing over the bridge , झाबुआ नदी बह रही पुल के उपर से

By

Published : Aug 16, 2019, 7:12 PM IST

सिरोही. जिले में बीते 36 घंटों से लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश के बाद कई नदियां उफान पर है. वहीं अब बारिश के बाद यातायात में मुश्किल हो रही है. सिरोही जिले में जारी बारिश के बाद जिले की नदियों में पानी की तेज आवक हुई है. आबूरोड-रेवदर मार्ग में बहने वाली झाबुआ नदी अपने तेज वेग से बह रही है

आबूरोड-रेवदर मार्ग पर यातायात ठप

झाबुआ नदी आबूरोड-रेवदर मार्ग पर पुलिया के उपर से बह रही है. जिसको लेकर गिरवर के पास मार्ग को बंद कर दिया गया है. वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया. आवाजाही रोकने से कई वाहन इस जाम में फंसे हुए हैं. आवाजाही रोकने से स्कूली बसें फसी हुई है. जिसमें सवार स्कूली बच्चे अपने घर जाने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं रोडवेज की बस कार सहित वाहन भी रुके हुए.

ये पढ़ें:अलर्टः तेज बारिश के चलते देलवाड़ा-अचलगढ़ सड़क धंसी

बात करें आबूरोड रेवदर मार्ग की तो तो आबूरोड में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते झाबुआ नदी का बहाव कम नहीं हो रहा है. बहाव कम होने पर मार्ग पर यातायात शुरु होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details