राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाथ से छूटा कमल, भाजपा को फिर तीन का गम, माउंट आबू में पालिकाध्यक्ष चुनाव में भाजपा की क्रॉस वोटिंग - राजस्थान निकाय चुनाव 2019

निकाय चुनावों में नतीजों के बाद सभापति और पालिकाध्यक्ष बनने के लिए आज वोटिंग हुई. जिले के माउंट आबू नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनावों ने जहां भाजपा के भीतरी घात को उधेड़ दिया. वहीं कांग्रेस ने अपना वर्चस्व बना कुर्सी हथिया ली.

sirohi latest news  sirohi news  सिरोही खबर  सिरोही लेटेस्ट खबर  राजस्थान निकाय चुनाव 2019
sirohi latest news sirohi news सिरोही खबर सिरोही लेटेस्ट खबर राजस्थान निकाय चुनाव 2019

By

Published : Nov 26, 2019, 8:49 PM IST

सिरोही.मंगलवार को हुए चुनाव में कांग्रेस को 22 व भाजपा को 1 मत मिले जबकि भाजपा के छह पार्षद चुने गए थे. पालिकाध्यक्ष के तौर पर जीतू राणा निर्वाचित हुए. इधर कानून व्यवस्था का माकूल इंतजाम रहा. प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी व संपूर्ण लवाजमा नजरें गढ़ाए था.

माउंट आबू के नए पालिका अध्यक्ष

सोमवार सुबह से ही समूचा क्षेत्र सुरक्षा के घेरे में था. वहीं कांग्रेस का स्पष्ट बहुमत होने के बावजूद देर रात तक जोड़ तोड़ की राजनीति पर कयास हावी थे. माउंट आबू नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस के 18 पार्षद व भाजपा के 6 व 1 पार्षद निर्दलीय के रूप में चुनाव जीते थे. नतीजों के बाद पालिकाध्यक्ष को लेकर कांग्रेस में खींचतान हुई. खींचतान के बीच पार्षदों की रायषुमारी के बाद जीतु राणा अध्यक्ष बाद के लिए कांग्रेस के प्रत्याषी के रूप में नामाकंन भरा.

यह भी पढे़ं- सरकार की उपलब्धियों के कारण ही भाजपा को हार का सामना करना पड़ा: डॉ. रघु शर्मा

भाजपा में हाईब्रिड प्रणाली के तहत रीना परमार को मैदान में उतारा. सोमवार को पालिका अध्यक्ष को लेकर पार्षदों ने वोट डाले जिसमें 22 वोट कांग्रेस के प्रत्याषी जीतु राणा को मिले. वहीं भाजपा के प्रत्याषी रीना परमार को मात्र 3 वोट मिले. भाजपा खेमे से 3 वोट कांग्रेस के जीतु राणा को मिले. भाजपा से हुई क्राॅस वोटिंग के बाद भाजपा में हलचल मच गई है. पालिकाध्यक्ष के चुनाव को देखते हुए मतदान स्थल नगरपालिका में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार सेन, आबूरोड शहर थानाधिकारी अनिल कुमार, माउंट आबू थानाधिकारी अचलसिंह सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा. जीतु राणा की जीत के बाद रिटर्निग अधिकारी ने जीतु राणा को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details