सिरोही. जिले के माउंट आबू स्थित देलवाड़ा जैन मंदिर में स्थानीय लोगों द्वारा गैर खेलने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया है. मामले में देलवाड़ा जैन मंदिर की ओर से 30-40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. माउंट आबू थानाधिकारी किशोर सिंह भाटी ने बताया कि 7 मार्च को धुलंडी के दिन स्थानीय लोग व देलवाडा जैन मंदिर के बाहर लगने वाली दुकान के दुकानदार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैन मंदिर में मौजूद माताजी के मंदिर के दर्शन के लिए गए थे.
इस बार जैन समाज के आराध्य देव भगवान आदिनाथ के मंदिर के बाहर स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने गैर खेली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसी रिपोर्ट देलवाड़ा जैन मंदिर की ओर से दी गई, जिस पर पर 30-40 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. वीडियो को देख उसमें मौजूद लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.