राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैन मंदिर में गैर खेलने का मामला, वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा विवाद, केस दर्ज - Holi Celebration Viral Video

राजस्थान के सिरोही में जैन मंदिर में गैर खेलने को लेकर (Holi Celebration in Jain Mandir) विवाद बढ़ गया है. वीडियो वायरल होने के बाद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.

Jain Mandir Controversy in Sirohi
जैन मंदिर में गैर खेलने का मामला

By

Published : Mar 10, 2023, 4:47 PM IST

पुलिस ने क्या कहा...

सिरोही. जिले के माउंट आबू स्थित देलवाड़ा जैन मंदिर में स्थानीय लोगों द्वारा गैर खेलने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया है. मामले में देलवाड़ा जैन मंदिर की ओर से 30-40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. माउंट आबू थानाधिकारी किशोर सिंह भाटी ने बताया कि 7 मार्च को धुलंडी के दिन स्थानीय लोग व देलवाडा जैन मंदिर के बाहर लगने वाली दुकान के दुकानदार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैन मंदिर में मौजूद माताजी के मंदिर के दर्शन के लिए गए थे.

इस बार जैन समाज के आराध्य देव भगवान आदिनाथ के मंदिर के बाहर स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने गैर खेली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसी रिपोर्ट देलवाड़ा जैन मंदिर की ओर से दी गई, जिस पर पर 30-40 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. वीडियो को देख उसमें मौजूद लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें :राजस्थान के इस गांव में खेली जाती है बारूदों से होली!

वीडियो वायरल होने के बाद मौका निरक्षण किया गया है और आगे की जांच जारी है. थानाधिकारी ने बताया कि देलवाड़ा जैन मंदिर में ही एक माताजी का मंदिर है, जहां प्रतिवर्ष होली के अवसर पर स्थानीय लोग दर्शन करने जाते हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. उधर मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गैर खेलने वालों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध देलवाड़ा जैन मंदिर जैन समाज के आस्था का प्रतिक है, जिसके साथ ही मंदिर की कआकृतियां देश -विदेश में अपनी पहचान रखती हैं. जिसको निहारने के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक देलवाड़ा जैन मंदिर आते हैं. लेकिन मंदिर के परिसर में ही अब गैर खेलने को लेकर विवाद हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details