सिरोही. जिले में शनिवार रात्रि को एकाएक मौसम बदल गया. रात्रि मे करीब 1 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ जो 5 बजे तक लगातार चलता रहा. बारिश के बाद सुनसान सड़कों पर पानी बहने लगा. जिले में आबूरोड के साथ साथ माउंट आबू और पिंडवाड़ा में भी बारिश हुई.
जिले में बीते दिनों से गर्मी हुए उमस का दौर जारी था. शनिवार देर रात्रि को मौसम में बदलाव देखने को मिला और तेज बारिश हुई. आबूरोड में 4 इंच से अधिक (105एमएम) बारिश दर्ज की गई. बारिश के बाद कई जगह लोगों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा.
सिरोही में जमकर बरसे बदरा, सड़कें पानी से लबालब पढ़ेंःपाली में बारिश का दौर जारी, निचली बस्तियों में भरा पानी
जिले मे आबूरोड के साथ साथ माउंट आबू और पिंडवारा में भी बारिश दर्ज की गई. बारिश के बाद हिल स्टेशन माउंट आबू के मौसम में ठंडक घुल गई है. बारिश के बाद नदी नालों में पानी की आवक हुई है. वहीं आबूरोड में नालों में पानी भरने के चलते सड़कों पर पानी आ गया, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उदयपुर में जमकर बरसे बदरा
झीलों के शहर उदयपुर में शनिवार को जमकर बरसात हुई. मूसलाधार बारिश के बाद उदयपुर के तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली. जिससे यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.