राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special: सिरोही में इमीटेशन ज्वैलरी बनाने के लिए स्थापित होंगी औद्योगिक इकाइयां, खुलेंगे रोजगार के अवसर - Sirohi News

कोरोना काल में व्यापारी आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं. लोगों का काम-धंधा चौपट हो गया है. ऐसे में सिरोही जिले के शिवगंज में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है. इसमें इमीटेशन ज्वैलरी से संबंधित कार्य किया जाएगा. औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने से यहीं बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.

Industrial area is developing to make imitation jewelery
इमीटेशन ज्वैलरी बनाने को विकसित हो रहा औद्योगिक क्षेत्र

By

Published : Oct 7, 2020, 10:23 PM IST

सिरोही. कोरोना काल में व्यापारी आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं. ऐसे में मंदी से निपटने और लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उददेश्य से राज्य सरकार की ओर से पहल की गई है. सिरोही जिले के शिवगंज में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है. इसमें इमीटेशन ज्वेलरी से संबंधित कार्य किया जाएगा. औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना को लेकर यहां क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है.

इमीटेशन ज्वैलरी बनाने को विकसित हो रहा औद्योगिक क्षेत्र

जिले के ज्यादातर लोग रोजगार की तलाश में राज्य से बाहर जाते हैं, ऐसे में राज्य सरकार की ओर से शिवगंज में किए जा रहे इस प्रयास से कोरोना के समय अपने घर लौटे छोटे व्यवसायियों और श्रमिकों के लिए आने वाले दिनों में यह औद्योगिक क्षेत्र वरदान साबित होगा.

यह भी पढ़ें:Special: अलवर में अब सड़क पर नहीं उड़ेगा कचरा, लोगों को मिलेगी परेशानी से निजात

सिरोही जिले के शिवगंज में राजस्थान राज्य इन्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से इमीटेशन ज्वैलरी के निर्माण के लिए नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का निर्णय लिया गया है. यहां इमीटेशन जोन तैयार कर उद्यमियों को उनके कार्य के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इमीटेशन जोन के लिए करीब डेढ़-दो माह से स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य कर रहे हैं. इसके चलते अल्प अवधि में ही राज्य सरकार की ओर से इसके लिए प्रशासनिक और तकनीकी कार्यों के लिए स्वीकृतियां जारी कर दी गईं हैं.

सिरोही जिले के शिवगंज के नए औद्योगिक क्षेत्र में करीब 15.95 हेक्टेयर भूमि पर इमीटेशन ज्वैलरी से जुड़ी इकाइयां स्थापित की जाएंगी. इमिटेशन जॉन के निर्माण कार्यों के लिए ई-निविदा जारी कर दी गई है. रीको प्रबन्धन की ओर से बडगांव इमीटेशन जोन में सड़क सहित चारदीवारी निर्माण एवं अन्य सिविल कार्यों के लिए रीको की ओर से ई-निविदाएं आमंत्रित कर दी गईं हैं. यहां इमीटेशन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए 700 वर्गमीटर के 42 भूखंड, 500 वर्गमीटर के 92 और 250 वर्गमीटर के 48 भूखंड यानि कुल 182 भूखंड आवंटित किए जा सकेंगे. भूमि आवंटन के लिए प्रचलित दर 1 हजार 300 रुपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें:स्पेशल: लॉकडाउन और कोरोना ने छिना रोजगार, तो खिलौनों से मिला काम

शिवगंज में इमीटेशन जोन के लिए नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने से वे कारोबारी जो सिरोही, पाली एवं जालोर जिले के मूल निवासी हैं तथा अन्य राज्यो में इमीटेशन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. वे यहां अपना व्यवसाय स्थापित कर अपनी जन्मस्थली को ही अपनी कर्मस्थली बनाने का सपना साकार कर सकेंगे. इमीटेशन व्यवसाय के लिए रीको की ओर से बिजली पानी सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकेगी.

गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान राज्य से बाहर कार्य करने वाले इमीटेशन ज्वैलरी के कारोबार से जुड़े व्यवसायियों ने विधायक संयम लोढ़ा से मुलाकात कर यहां उनके कारोबार के लिए भूमि सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था, ताकि वे यहां रहकर ही अपना व्यवसाय संचालित कर सके. विधायक ने इन व्यापारियों को भरोसा दिलाया था कि वे बडगांव के समीप रीको की भूमि पर इमीटेशन जोन बनाने में पूरा सहयोग देंगे. इमीटेशन जोन के लिए शिवगंज के समीप बडगांव रीको की जिस भूमि का चयन किया गया है, वह सुविधाओं की दृष्टि से शहर के नजदीक है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग से मात्र सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details