राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: रिटेल स्टोर में निकला भारत का सबसे जहरीला सांप 'रसल वाइपर', लोगों में मचा हड़कंप - सिरोही सांप खबर

सिरोही के राजपुरा गांव की एक किराना दुकान में गुरूवार को सांप घुस गया. जैसे ही दुकानदार की नजर सांप पर पड़ी उसके होश उड़ गए. जिसके बाद आसपास के लोगों को और वन विभाग को इसकी सूचना देकर, दुकानदार ने दुकान को बंद कर दीया.

रसल वाइपर खबर, Russell Viper news

By

Published : Nov 14, 2019, 8:12 PM IST

सिरोही. भारत में पाया जाने वाला सबसे जहरीला सांप रसल वाइपर गुरूवार को सिरोही के राजपुरा गांव की एक रिटेल की दुकान में घुस गया. सांप के दुकान में घुसने के बाद दुकानदार और आसपास के घरों में मौजुद लोगों मे हड़कंप मच गया. साथ ही उन लोगों ने तत्काल रूप से वन विभाग और स्नेक कैचर की टीम को सूचना दी.

वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप की आईडी चेक की तो पाया कि, यह रसल वाइपर है. जो भारत का सबसे जहरीला सांप है. रसल वाइपर को देखते ही वन विभाग के होश भी उड़ गए. वन विभाग ने मौके पर सतर्कता बरतते हुए लोगों को दूर किया और स्नेक कैचर की टीम को बुलवाया.

रिटेल स्टोर में निकला भारत का सबसे जहरीला सांप 'रसल वाइपर'

पढ़ें: नागौरः ट्रक और इनोवा में टक्कर, 3 महिलाएं और 2 बच्चों सहित 7 लोग घायल

जिसके बाद स्नेक कैचर की टीम ने बड़ी सतर्कता बरतते हुए सांप को पकड़ा और दूर घने जगंल में ले जाकर छोड़ आए. सांप के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों, दुकानदार और वन विभाग ने राहत की सांस ली.

आपको बता दें कि, रसल वाईपर को भारत में 'कोरिवाला' के नाम से जाना जाता है. यह सांप बड़ा ही जहरीला होता है. भारत में पाया जाना वाला यह सांप सबसे खतरनाक है. इसके स्वभाव की बात करें तो यह बड़ा ही गुस्सैल मिजाज का और बेहद फुर्तिला होता है. इसकी लम्बाई 4-4 फीट होती है. जिले में पकड़ा गया रसल वाइपर भी करीब 5 फीट का था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details