राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी...गहलोत सरकार को कोई खतरा नहीं : संयम लोढ़ा

निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने रविवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरीके के हथकंडे अपना रही है, उसमें वह पहले भी सफल नहीं हुई है और आगे भी सफल नहीं हो पाएगी. लोढ़ा ने कहा कि भाजपा जब से सत्ता में आई है, तब से पूरे देश पर राज करना चाहती है. उन्होंने कहा कि आगामी 3 वर्षों तक अशोक गहलोत सरकार को कोई खतरा नहीं है.

Sanyam Lodha targeted BJP,  Chief Minister Ashok Gehlot
निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा

By

Published : Dec 6, 2020, 6:24 PM IST

सिरोही. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी फिर से सरकार गिराने का प्रयास कर रही है. इस बयान के बाद दोनों पार्टियों की ओर से बयानबाजी का दौर जारी है. एक ओर जहां भाजपा ने कहा कि कांग्रेस में अंर्तकलह है, इसी कारण सीएम इस तरह के बयान दे रहे हैं. वहीं, इस पूरे मामले पर सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने भी भाजपा पर तीखा हमला बोला है.

निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने भाजपा पर साधा निशाना

निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि भाजपा जिस तरह के हथकंडे अपना रही है, उसमें वह पहले भी सफल नहीं हुई और आगे भी सफल नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायक और सहयोगी दलों के विधायक एकजुट हैं और अगले 3 साल तक अशोक गहलोत सरकार को कोई खतरा नहीं है.

'भाजपा पूरे देश पर राज करना चाहती है'

लोढ़ा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, वह पूरे देश पर राज करना चाहती है. 2016 से भाजपा सरकार गिराने का कार्य कर रही है. सबसे पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में मात्र 11 सीट आने के बाद भी सरकार बनाई और उसके बाद गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को गिराया.

पढ़ें-Interview : खुद के घर में असंतोष है और दूसरे पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे गहलोत : केंद्रीय मंत्री मेघवाल

'पद और पैसे का लालच देती है भाजपा'

विधायक ने कहा कि भाजपा पद और पैसे का लालच देकर खरीद-फरोख्त कर सरकार गिराने का षड्यंत्र रचती है. 2019 से ही प्रदेश में भी सरकार गिराने का प्रयास किया जा रहा है. सबसे पहले वासुदेव देवनानी ने सरकार गिराने का बयान दिया था और उसके बाद लोकसभा चुनाव के समय पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और कई नेताओं ने इस तरह के बयान दिए.

'शेखावत को अपना वॉइस सैंपल देना चाहिए'

अगर भाजपा का दामन इतना ही साफ है तो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को अपना वॉइस सैंपल देना चाहिए. संयम लोढ़ा ने कहा कि बीजेपी का बच्चा-बच्चा जनता है कि खरीद फरोख्त ऑडियो में गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज है. खुद राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक दयाराम परमार को कहा था कि अमित शाह के साथ तीन बार बैठक हो गई है, आप बात करके बताओ.

'राजस्थान में गहलोत सरकार ही रहेगी'

निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बयान दिया कि निर्दलीय से अप्रोच कर सकते हैं. उनका निर्दलीय से अप्रोच करने का क्या हक है. भाजपा निर्दलीय से अप्रोच कर क्या करना चाहती है. ये तमाम प्रयास कर भाजपा सरकार गिराना चाहती है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि उनका प्रयास ना कभी सफल हुआ है और आगे भी भाजपा की प्रयास सफल नहीं होगा. आगामी 3 साल तक राजस्थान में अशोक गहलोत की ही सरकार रहेगी.

पढ़ें-अमित शाह ने कहा था कि राजस्थान सरकार गिराना मेरा प्रेस्टीज प्वाइंट है और इसे गिरा कर रहूंगा: CM गहलोत

'भाजपा अपने षड्यंत्र में होगी विफल'

संयम लोढ़ा ने कहा कि 5 निर्दलीय और 2 अन्य दलों के विधायकों से भाजपा की ओर से संपर्क किया गया. कांग्रेस में अंतर्कलह के सवाल पर संयम लोढ़ा ने कहा कि खुद प्रदेश अध्यक्ष और राजेंद्र राठौड़ पूर्व में चुपके-चुपके मानेसर अंधेरे में गए थे और सुबह अंधेरे में विधायकों से मिलकर आ गए. पार्टी के सभी विधायक और सहयोगी विधायक एक जुट हैं. उन्होंने कहा कि अगले 3 साल तक सरकार को कोई खतरा नहीं है. भाजपा पहले भी विफल हुई और आगे भी इस तरीके के षड्यंत्र में विफल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details