सिरोही.कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर निर्दलीय विधायक संयम लोढा ने कहा कि कांग्रेस ने हर तरह के दौर देखे हैं. बड़ा परिवार है, कभी अच्छा समय आता है, कभी बुरा समय आता है. इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
संयम लोढ़ा ने कांग्रेस को बताया बड़ा परिवार संयम लोढ़ा ने कहा कि कांग्रेस बड़ा परिवार है. कोई भी पार्टी लंबे समय से काम कर रही होती है तो अच्छा समय भी आता है और बुरा समय भी आता है, लेकिन इन सभी दौर से कांग्रेस हमेशा ही निकली है और मजबूत होकर निकली है. हमें पूरा भरोसा है फिर से कांग्रेस अपने कलेवर में आएगी.
भाजपा और केन्द्र सरकार से कांग्रेस कैसे मुकाबला करेगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिए भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति का नया चरित्र पैदा कर दिया है कि जो उन्होंने काला धन प्राप्त किया है, इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये जो पैसा प्राप्त किया है या जो विदेशों से चंदा मिल रहा है, उसका कोई सोर्स भी उन्होंने बताने की जरूरत नहीं समझी. साथ ही आर्थिक रूप से जो संसाधन प्राप्त किए, उनसे लगातार चुने हुए लोगों को लगातार खरीद रहे हैं. लगातार सरकार गिरा रहे हैं और उनके षड्यंत्र आज भी जारी हैं. इन सबका मुकाबला तो हम सबको हिम्मत के साथ एक होकर करना पड़ेगा.
पढ़ें-स्थापना दिवस: डोटासरा बोले, 'आजादी की जंग कांग्रेस नेताओं ने लड़ी...भाजपा का क्या योगदान रहा ?'
इस दौरान उन्होंने जिले में 89 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत होने पर कहा कि जिले में प्रभारी मंत्री ने वीसी के जरिए सभी तरह के विकास कार्यों की स्वीकृति जारी की है, जिसमें हॉस्पिटल, स्कूल, सड़क व अन्य कई जनता से जुड़े विकास कार्य शामिल हैं.