सिरोही. नगर पालिका में 114 दिन की राजनीतिक उठापटक के बाद आज पिण्डवाड़ा नगर पालिका को नया चेयरमैन (Pindwara Municipality Election) मिल गया. निर्दलीय पार्षद सुरेंद्र मेवाड़ा ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के पार्षदों ने निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में और पार्टी के खिलाफ वोट दिया.
नगरपालिका अध्यक्ष पद उपचुनाव को लेकर सुबह से ही गहमागहमी देखी गई. चुनाव (Pindwara Municipality Election) को लेकर नगरपालिका के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखाई दिए. निर्दलीय उम्मीदवार सुरेंद्र मेवाड़ा अपने समर्थक पार्षदों के साथ मतदान करने पहुंचे. वहीं, कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार चेलाराम देवासी और नीता चौहान अपने पार्षद के साथ नगरपालिका पहुंचे. मतदान के बाद गणना में निर्दलीय पार्षद सुरेंद्र मेवाड़ा को 17, भाजपा की नीता चौहान को 4 और कांग्रेस के चेलाराम देवासी को 3 वोट मिले.
पिण्डवाड़ा नगरपालिका में निर्दलीय ने मारी बाजी पढ़ें- आयोग ने ग्रेटर नगर निगम मेयर उपचुनाव पर लगाई रोक
वहीं, अविश्वास में हटाए गए पूर्व पालिका अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापत ने वोट नहीं किया. जितेंद्र प्रजापत ने कहा कि मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है इसीलिए उन्होंने वोट नहीं किया. उन्हें उम्मीद जताई की हाईकोर्ट से राहत मिलेगी. उधर, निर्दलीय पार्षद के पालिका अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के संगठन की गुटबाजी खुल कर सामने आ गई. अपने पार्टी के पार्षदों के वोट भी अपने अपने पक्ष में नहीं दिलवाए.
भाजपा की बात करें तो जिला संगठन की कमजोरी साफ तौर पर उभर कर आई, जिसमें जिला संगठन की ओर से निर्दलीय होने के बावजूद पार्षदों को पार्टी में अहम पद दिए गए थे. हालंकि अविश्वास आने के बाद उन्हें पार्टी से हटाया गया था. निर्दलीय पार्षद सुरेंद्र मेवाड़ा के पालिका अध्यक्ष के जीत की घोषणा रिटर्निंग अधिकारी हसमुख कुमार ने की. घोषणा के बाद पार्षदों ने पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र मेवाड़ा को माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी.