सिरोही. आबूरोड रीको औद्योगिक इकाई क्षेत्र में मार्बल औद्योगिक इकाइयों के संचालकों द्वारा मार्बल स्लरी सड़क किनारे डाली जा रही है. इसके चलते वह सूखने के बाद उड़ रही है और प्रदूषण फैल रहा है. स्लरी डालने से जंहा प्रदूषण फैल रहा है. वहीं कई बार जानवरों के धंसने की खबरें भी सामने आई हैं पर रीको इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
सिरोही में सड़कों के किनारे मार्बल स्लरी डालने से बढ़ रहा प्रदूषण - मार्बल स्लरी
सिरोही में प्रदूषण का मुख्य कारण साबित हो रही है मार्बल स्लरी. बावजूद इसके भी रीको इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा.
बता दें कि रीको क्षेत्र में सैकड़ों मार्बल इकाईयां हैं, जिसमें मार्बल की घिसाई के दौरान निकलने वाली मार्बल स्लरी को औद्योगिक इकाईयों के संचालकों द्वारा अहमदाबाद-आबूरोड नेशनल हाइवे पर सड़क किनारे डाला जा रहा है. इसके चलते क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है. पर रीको इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. साथ ही यह मार्बल स्लरी रेलवे ट्रैक के पास भी डाली जा रही है.
मार्बल स्लरी के सड़क किनारे डाले जाने पर रीको प्रबन्धक अजय पांडे ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में दो डंपिंग यार्ड बना रखे हैं. इससे भी ज्यादा डंपिंग यार्ड बनाने की जरूरत है. इसको लेकर रीको ने यूआईटी को 25 बीघा भूमि आवंटन के लिए पत्र लिखा हुआ है. उन्होंने कहा कि जो औद्योगिक इकाइयां मार्बल स्लरी को रोड पर डाल रही हैं. उनको नोटिस दिए गए हैं और आगे भी दिए जाएंगे. साथ ही उनके ऊपर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.