सिरोही. पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी फाटक के समीप जोरदार सड़क हादसा हुआ. हादसे में दो ट्रेलरों की आपस में टक्कर हो गई. घटना में एक युवक की मौत और 1 घायल हो गया.
सिरोही : 2 ट्रेलरों की आपसी टक्कर में 1 की मौत, एक घायल - सड़क हादसा
सिरोही के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में जोरदार सड़क हादसा हुआ है. हादसे में चालक की ट्रेलर के नीचे दबकर मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक अजारी फाटक के समीप से गुजरने वाले अहमदाबाद-दिल्ली हाइवे पर बुधवार तड़के दो ट्रेलरों की आपस में ट्क्कर हो गई. घटना के बाद मौके पर जोरदार धमाका हुआ. धमाके के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. घटना के दौरान ट्रेलर का ड्राईवर केबिन में फंस गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. जब तक उसे बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
वहीं घटना के दौरान ट्रेलर में मौजूद खलासी भी घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया. घटना के बाद सड़क पर क्षतिग्रस्त ट्रेलर को क्रेन की सहायता से किनारे करवाया, जिससे मार्ग सुचारू हो सके. पिण्डवाडा थाना पुलिस ने मृतक के परिजन और घायल के परिजन को हादसे की सूचना दे दी.