राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जल, पर्यावरण और स्वच्छता के लिए CRPF की सराहनीय पहल, साइकिल यात्रा का सिरोही में भव्य स्वागत - डिप्टी कमांडेंट मनोज यादव

सीआरपीएफ के जवानों द्वारा महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता, जल और पर्यावरण संरक्षण को लेकर रैली निकाली जा रही है. रैली का आबुरोड पहुंचने पर किया भव्य स्वागत किया गया.

जल, पर्यावरण और स्वच्छता के लिए CRPF की सराहनीय पहल

By

Published : Jul 18, 2019, 4:21 PM IST

सिरोही.महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर सीआरपीएफ की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली स्वच्छता, जल एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर अहमदाबाद से दिल्ली तक जाएगी. डिप्टी कमांडेंट मनोज यादव ने बताया कि यह रैली कुल 982 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी और 27 जुलाई को दिल्ली पहुंचेगी. रैली में कुल 20 जवान शामिल हैं, जिनमें से पांच महिला जवान भी हैं.

सीआरपीएफ 100 बटालियन द्वारा निकाली जा रही है. रैली का आबुरोड पहुंचने पर ब्रह्मकुमारी संस्था में जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही तिलक और पुष्प के साथ जवानों का स्वागत किया गया. इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि सेना के जवान देश की रक्षा के साथ-साथ किस प्रकार से देश के विकास में भागीदार बने. इसको लेकर भी सदैव तत्पर रहते हैं.

जल, पर्यावरण और स्वच्छता के लिए CRPF की सराहनीय पहल
इसी को लेकर यह रैली सीआरपीएफ के जवानों द्वारा निकाली जा रही है. इसका उद्देश्य देश में किस प्रकार से संपूर्ण स्वच्छता हो और जल व पर्यावरण को किस प्रकार से बचाया जाए. इसको लेकर भी जवानों द्वारा मुहिम के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

यह रैली अपनी 13 दिन की यात्रा में कुल 982 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी, जिसका समापन 27 जुलाई को दिल्ली में होगा. रैली में कुल 20 जवान शामिल हैं, जिसमें से पांच महिलाएं जवान भी शामिल हैं. रैली निकालने के उद्देश्य को हर जगह सराहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details