राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

15 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

सिरोही. जिले के अनादरा थाना पुलिस ने बड़ी कर्रवाई करते हुए शराब से भरे से एक ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में शराब को बरामद करने के साथ ही ट्रक के आगे एस्कॉर्ट कर रही एक कार को भी पकड़ा है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

अवैध शराब जब्त, Illicit liquor seized
15 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त

By

Published : Mar 6, 2021, 10:50 PM IST

सिरोही. जिले के अनादरा थाना पुलिस ने बड़ी कर्रवाई करते हुए शराब से भरे से एक ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में शराब को बरामद करने के साथ ही ट्रक के आगे एस्कॉर्ट कर रही एक कार को भी पकड़ा है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पुलिस पुछताछ कर रही है.

पढ़ेंःत्योहार में घर जाने वाले यात्रियों के लिए बढ़ी मुश्किल, स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट के साथ महंगी हुई हवाई यात्रा

जानकारी के अनुसार अनादरा पुलिस को एक ट्रक में अवैध शराब भरकर परिवहन की जा रही है. जिसपर अनादरा थानाधिकारी पदमपालसिंह के नेतृत्व में सानवाड़ा के निकट एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली. जिसमें शराब भरी हुई थी. वहीं ट्रक के आगे चल रही कार को पकड़ा जो एस्कॉर्ट कर रही थी. ट्रक में 143 पेटी शराब बरामद हुई. जिसकी कीमत करीब 15 लाख रूपए आकीं जा रही है.

पुलिस ने मामले में जयपुर निवासी बबलु कुमार व चुरू जिला निवासी मनोज कलाल को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, कालांद्री थाना पुलिस ने स्मैक के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी के कब्जे से 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.

शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां शुरू

ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मनमोहिनीवन स्थित ग्लोबल आडिटोरियम के ग्राउण्ड में माउण्ट रोड के पास इस बार भोलेनाथ के विभिन्न रूपों की झांकी सजाई जाएगी. शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है.

शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां शुरू

पढ़ेंःसीकर में 15000 के इनामी बदमाश से अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

9 से 13 मार्च तक लगने वाली इस झांकी मे इस बार परमात्मा शिव बाबा के अलग अलग रूपों के दर्शन होंगे. जिसमें बर्फीली पहाड़ों के बीच शिवलिंग, 12 ज्योर्तिलिंग, लेजर शो भी होगा. इसके लिए अलग अलग स्टॉल और पंडाल लगाने के काम शुरू हो गए हैं. दर्शन करने आने वाले लोगों के लिए करोना गाइड लाइन की पूरी पालना करनी होगी.। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग और सेनेटाईजेशन की भी व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details