सिरोही.जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार (Liquor Smuggler arrested in Sirohi) को रोहिड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ से अधिक की अवैध शराब के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार जिला स्पेशल पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए एक कंटेनर में भारी मात्रा में शराब भरकर गुजरात ले जाए जाने की सूचना मिली थी.
Liquor Smuggling in Sirohi: एक करोड़ की अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan News
सिरोही जिले में रोहिड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से 1 करोड़ की (Liquor Smuggling in Sirohi) अवैध शराब जब्त की है. इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. कंटेनर में शराब की कुल 1105 पेटी रखी थी, जिसे गुजरात ले जाया जा रहा था.
![Liquor Smuggling in Sirohi: एक करोड़ की अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार Liquor Smuggling in Sirohi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15780984-thumbnail-3x2-madak.jpg)
इसपर एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर रोहिड़ा थाना देवाराम मय टीम और डीएसटी टीम ने भुजेला में नाकेबंदी की गई. इस दौरान एक कंटेनर की तलाशी में भारी संख्या में अवैध शराब मिली जो गुजरात ले जाई जा रही थी. कंटेनर में कुल 1105 पेटी शराब थी जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं पिछले सप्ताह भी पालडी एम में पुलिस ने कार्रवाई कर 2 करोड़ की अवैध शराब पकड़ी थी.
पढ़ें.Jodhpur Crime News : बोरुंदा में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद, 1 गिरफ्तार