सिरोही.जिले के समीपवर्ती गुजरात की अमीरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है. ट्रक जिले के आबूरोड के तीन थानों सहित प्रदेश की अंतिम चौकी मावल से गुजरा, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी की शराब से भरा ट्रक उनकी नाकेबंदी से गुजर गया और गुजरात में प्रवेश करते ही पकड़ा (illegal liquor seized by Gujarat Police) गया.
प्रदेश की अंतिम चौकी मावल से निकली अवैध शराब, गुजरात की पहली चौकी ने पकड़ी, जानिए मामला - last police post of Rajasthan near Gujarat boarder
शराब से भरा एक ट्रक सिरोही के आबूरोड के तीन थानों से होकर गुजरा, लेकिन पुलिस को इस तस्करी की भनक तक नहीं लगी. आखिरकार गुजरात की अमीरगढ़ पुलिस ने इस ट्रक को रोका और तलाशी पर 296 पेटी शराब बरामद (illegal liquor seized by Gujarat Police) की. बता दें कि मावल प्रदेश की अंतिम चौकी है.
अमीरगढ़ पुलिस ने बताया कि ताड़पत्र और रस्सी की बिल्टी दिखाकर आरोपी शराब को गुजरात में ले जाना चाहता था. हालांकि पुलिस की तलाशी में शराब ले जाने की पोल खुल गई. मामले में ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार पुत्र मोटाराम जाट निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है. ट्रक से 296 पेटी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 13 लाख रुपए आंकी गई है. गुजरात पुलिस की कार्रवाई के बाद आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल चौकी पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि गुजरात में चुनाव हैं.
पढ़ें:उदयपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 45 लाख की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार