सिरोही.जिले में नगर सभापति की मतगणना के परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित सभापति महेंद्र मेवाड़ के विजयी होने पर समर्थकों ने जूलूस निकाला. महेंद्र मेवाड़ा के समर्थकों में उत्साह की लहर देखी गई. आतिशबाजी के बीच समर्थक महेंद्र मेवाड़ा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.
सभापति के जुलूस में जमकर बरसे पैसे इसी दौरान समर्थकों ने महेंद्र मेवाड़ा कल कंधे पर उठाकर एक खुली जीप में बैठाया. जिसमें सिरोही विधायक संयम लोढ़ा भी थे. जैसे ही जुलूस बाजार की ओर निकला, खुली जीप के आगे लोग नाचने गाने लगे. इसी दौरान" मैं हूं डॉन " का गाना बजा जिस पर लोग थिरकने लगे ।गाना लगने के कुछ देर बाद ही विधायक संयम लोढ़ा ने एक समर्थक को बुलाया और उसे गाना बदलने के लिए कहा.
यह भी पढे़ं- जयपुर में रेल कर्मियों ने किया संविधान दिवस उद्देशिका का वाचन
विजय जुलूस में, मैं हूं डॉन और पैसे उड़ाने के मामले में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष हेमंत पुरोहित ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज 26-11 मुम्बई हमले की बरसी है. ऐसे में नवनिर्वाचित सभापति 'मैं हूं डॉन' जैसे गाने बजा रहे हैं और पैसे उड़ा रहे हैं, यह निदंनीय है. उन्होंने कहा की भाजपा शुरू से ही आरोप लगा रही है कि सिरोही में यह चुनाव धनबल पर लड़ा गया. इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. अगर इस तरह के गाने और पैसे उड़ाए गए हैं, तो यह गलत है. इसकी जानकारी ली जाएगी.