सिरोही.जिले के अनादरा स्थित करोड़ी ध्वज बांध इलाके में पिछले तीन दिनों से एक लकड़बग्घा की मूवमेंट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग के साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी लगातार प्रयासरत हैं. बावजूद इसके अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है. यही वजह है कि स्थानियों में लकड़बग्घा को लेकर खौफ का माहौल बन गया है और लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं.
वहीं, वन विभाग की टीम भी लगातार करोड़ी ध्वज इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है, ताकि अविलंब लकड़बग्घे को पकड़ा जा सके. इधर, रविवार को सुबह के दौरान लकड़बग्घा को देखने की बात सामने आई, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए माउंट आबू से वन विभाग की विशेष टीमों को बुलाया गया है. स्थानियों का कहना है कि लकड़बग्घा पागल हो गया है और लोगों पर हमले कर सकता है. जिसके कारण बहुत से ग्रामीण डरे हुए हैं और वो अपने खेतों में भी नहीं जा रहे हैं.