राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : आपसी विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या - मंडार पुलिस

सिरोही के मंडार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भटाना सरहद पर एक पति पत्नी के आपसी विवाद में पत्नी की हत्या कर दी. जिसके बाद घटना की सूचना मंडार पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस ने पति को दस्तयाब कर पूछताछ शुरू कर दी है.

सिरोही की ताजा हिंदी खबरें, Wife murdered in a mutual dispute
आपसी विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Mar 5, 2021, 7:43 PM IST

सिरोही. जिले के मंडार थाना क्षेत्र में भटाना सरहद पर एक पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी को हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर मंडार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया.

जानकारी के अनुसार भटाना निवासी पंकु कोली और उसके पति रमेश कोली के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया की पति ने मारपीट कर पत्नी की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुचे और हत्या को लेकर मामले करवाया गया.

पढ़ें-सिरोही में गैस कटर से जाली को काटकर युवक का पैर निकाला गया

घटना स्थल पर पहुंचे थानाधिकारी कमलेश गहलोत ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को मोर्चरी में रखवाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ नरेन्द्र सिंह मोर्चरी पहुंचे और आवश्यक जानकारी जुटाई. वहीं मामले में पति दास्तयाब किया गया जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details