राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शर्मसार होने से बचा राजस्थान: सिरोही में बच्ची के साथ हो सकती थी अनहोनी, अभय कमांड की सजगता से बची बेटी...सीएम गहलोत ने फोन कर दी कॉन्सटेबल को बधाई

सिरोही पुलिस की तत्परता ने एक बेटी को दरिंदे से बचाकर नजीर पेश की है. पुलिस के अभय कमांड ने सीसीटीवी में 6 साल की बच्ची से अधेड़ को अश्लीलता करते देख गश्ती दल को खबर दी. इसके बाद पुलिस ने बच्ची को बचा (Sirohi police saved child from harassment) लिया. इसकी जानकारी पर सीएम गहलोत ने खुद फोन कर कॉन्सटेबल को उसकी तत्परता और ड्यूटी के प्रति ईमानदारी के लिए कर बधाई दी.

Abhay Command Room In Sirohi
अभय कमांड रूम

By

Published : Feb 14, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Feb 14, 2022, 6:43 PM IST

सिरोही.जिले की पुलिस की मदद के लिए बने सीसीटीवी कक्ष के अभय कमांड ने जिस तरह से एक बच्ची को रेप होने से पहले बचा लिया, उससे न केवल उनके परिजन बल्कि पूरे राजस्थान के की इज्जत बच गई. सिरोही में गुरुवार शाम को अधेड़ व्यक्ति एक बच्ची को चॉकलेट दिलाने के नाम पर सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ अश्लीलता करनी शुरू कर दी. यह हरकत पुलिस विभाग के अभय कमांड सेंटर (Abhay Command Room In Sirohi) पर एक सीसीटीवी पर कॉन्स्टेबल लाभू सिंह को दिख गया और उसने तुरंत उसी क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस के जवानों को भेज दिया. इससे उस बच्ची के साथ गलत होने से बच गया. पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार करके बच्ची के परिजनों को सूचना दी. बच्ची के पिता की रिपोर्ट पर उस व्यक्ति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कल लिया गया है. इस मामसे ती जानकारी पर सीएम गहलोत ने फोन कर कॉन्सटेबल को उसकी तत्परता और ड्यूटी के प्रति ईमानदारी के लिए बधाई दी.

अभय कमांड रूम

कोतवाली थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के अनुसार 10 फरवरी की शाम को सिरोही के अभय कमांड सेंटर पर सिरोही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कॉन्स्टेबल लाभू सिंह नियमित ऑब्जर्वेशन कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें कालका तालाब की पाल पर कुछ संदिग्ध नजर आया. लाभू सिंह को उस स्थल पर एक प्रौढ़ व्यक्ति एक छोटी बच्ची के साथ मोटरसाइकिल पर नजर आया.

पढ़ें : Jaipur Range IG big action : महिला अपराध के प्रति असंवेदनशीलता बरतने पर चंदवाजी थाना अधिकारी और एक ASI लाइन हाजिर

उस पर नजर रखी तो उसकी गतिविधि बच्ची के साथ कुछ संदिग्ध लगी. इस पर लाभू सिंह ने सिरोही कोतवाली को इसकी सूचना दी. कोतवाली पुलिस ने तुरन्त हेड कॉन्स्टेबल समय सिंह के नेतृत्व में गश्ती दल वहां भेजा. वहां पहुंचने पर आदमी बच्ची के साथ असभ्य और अश्लील हरकतें करता मिला. पुलिस ने आरोपी अपनी पकड़ में लेकर बच्ची को संरक्षण में लिया.

पढ़ें : साइबर अपराध रोकने के लिए संसदीय समिति ने ये दिया सुझाव

बाल कल्याण समिति के प्रकाश माली और रतन बाफना को सूचित करके बच्ची को उनके संरक्षण में दिया. साथ ही तुरन्त बच्ची के मां-बाप को भी सूचित किया. बच्ची को बाल कल्याण समिति की मौजूदगी में मां-बाप के सुपुर्द किया गया. बच्ची के साथ कुत्सित हरकत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज (Sirohi Crime News) करके उसे गिरफ्तार किया गया.

Last Updated : Feb 14, 2022, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details