सिरोही.जिले की पुलिस की मदद के लिए बने सीसीटीवी कक्ष के अभय कमांड ने जिस तरह से एक बच्ची को रेप होने से पहले बचा लिया, उससे न केवल उनके परिजन बल्कि पूरे राजस्थान के की इज्जत बच गई. सिरोही में गुरुवार शाम को अधेड़ व्यक्ति एक बच्ची को चॉकलेट दिलाने के नाम पर सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ अश्लीलता करनी शुरू कर दी. यह हरकत पुलिस विभाग के अभय कमांड सेंटर (Abhay Command Room In Sirohi) पर एक सीसीटीवी पर कॉन्स्टेबल लाभू सिंह को दिख गया और उसने तुरंत उसी क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस के जवानों को भेज दिया. इससे उस बच्ची के साथ गलत होने से बच गया. पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार करके बच्ची के परिजनों को सूचना दी. बच्ची के पिता की रिपोर्ट पर उस व्यक्ति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कल लिया गया है. इस मामसे ती जानकारी पर सीएम गहलोत ने फोन कर कॉन्सटेबल को उसकी तत्परता और ड्यूटी के प्रति ईमानदारी के लिए बधाई दी.
कोतवाली थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के अनुसार 10 फरवरी की शाम को सिरोही के अभय कमांड सेंटर पर सिरोही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कॉन्स्टेबल लाभू सिंह नियमित ऑब्जर्वेशन कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें कालका तालाब की पाल पर कुछ संदिग्ध नजर आया. लाभू सिंह को उस स्थल पर एक प्रौढ़ व्यक्ति एक छोटी बच्ची के साथ मोटरसाइकिल पर नजर आया.