सिरोही.जिले में पिछले 24 घंटे से रुक रुककर बारिश हो रही है, जिससे इलाके के कई क्षेत्रों में जगह-जगह पानी लग गया है तो कई जलभराव की स्थिति बन गई है. जिले के आबूरोड, माउंट आबू, रेवदर, सिरोही सहित सभी जगह पर बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है.
हिल स्टेशन माउंट आबू हुआ ओवरफ्लो वहीं, इस बारिश से बांध भी अब लबालब हो गए है. लगातार हो रही इस बारिश के बाद लोगों और किसानों के चेहरे पर खुशी छाई हुई है. प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू की बात करें तो वहां का मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. झरनों में भी पानी की लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बादलों की आवाजाही से मौसम खुशनुमा बना हुआ है.
पढ़ें-डूंगरपुर: बारिश ने खोली सागवाड़ा नगर पालिका की पोल, इधर बेणेश्वर धाम बना टापू
आबूरोड की बात की जाए तो कई जगह जलभराव हो गया है, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 24 घंटे से लगातार हो रही इस बारिश ने प्रशासन की मानसून पूर्व तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है, हर जगह जलभराव जैसी स्थिति बन गई है.
सिरोही जिले की बाद करें तो जिले में बीते 24 घंटो में आबूरोड में 66 , माउंट आबू में 54.6, रेवदर में 41, पिंडवाड़ा में 60, सिरोही में 48 एवं शिवगंज में 34.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. कई जिले के बांध तो इस बारिश से ओवरफ्लो हो गए है. जिले के सबसे बड़े बांध में 6.5 फीट तक पानी की आवक हुई है.