सिरोही.प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. बुधवार को मौसम का मिजाज फिर बदला और सुबह की फीजां सुहावनी नजर आई. हिल स्टेशन पर लगातार दूसरे दिन पहाड़ बादलों की ओट से घिरे रहे और सुबह से अब तक सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए.
बादलों की आवाजाही से मौसम खुशनुमा बना हुआ है, लेकिन कोरोना के चलते पर्यटकों की संख्या बहुत ही कम है. हर साल हिल स्टेशन पर इस मौसम में हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन इस साल हिल स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कुछ लोग ही घूमने और मौसम का मजा लेने माउंट आबू पहुंच रहे हैं.