सिरोही.जिलेभर में पिछले दो दिनों से कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जिले में सबसे ज्यादा बारिश पिछले दो दिनों में माउंट आबू में हुई है. जहां दो दिनों में 172 एमएम (करीब 7 इंच) बारिश हुई है. माउंट आबू में तेज बारिश के बाद कई जगह झरनों में पानी की तेज आवक हुई है. नक्कीलेक ओवरफ्लो चल रही है. साथ ही हिल स्टेशन माउंट आबू की पहाड़िया धुंध के आगोश में समा गई है. माउंट आबू के साथ आबूरोड में भी बारिश का दौर जारी है.
आबूरोड में औसत बारिश 904 एमएम के मुकाबले अब तक 902 एमएम हो चुकी है. क्षेत्र में औसत बारिश होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है. उधर बारिश के बाद शहर में आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में कई सीवरेज लाइन खोदी गई हैं. बारिश के चलते जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. बारिश के कारण इसमें पानी भर रहा है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.
पढ़ें:Heavy Rain in Rajasthan : जयपुर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति, 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी
माउंट आबू में हो रही तेज बारिश के बाद पहाड़ों का पानी चनार बांध और गिरवर बांध में आ रहे हैं, जिससे ये बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. झाबुआ और गोमती नदी पूरे वेग से चल रही हैं. झाबुआ नदी पर पुलिया का निर्माण हो रहा है जिसके चलते पास में वैकल्पिक कच्चा रोड बनाया गया था. वह भी तेज़नदी के बहाव में बह गया. पानी के तेज़ आने से आबूरोड-रेवदर का मुख्य मार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा. वाहनों को मुंगथला-गिरवर गांव में होकर डायवर्ट किया जा रहा है. शहर से होकर गुजरने वाली बनास नदी में भी पानी को तेज आवक हुई है.
सिरोही में 92 प्रतिशत बारिश दर्ज: जिले में इस बार मानसून पूरी तरह से मेहराबान रहा है. जिससे जिले की अधिकांश तहसील में औसत से अधिक बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश शिवगंज में दर्ज की गई. जहां औसत की 239 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. साथ ही रेवदर में 114 प्रतिशत, माउंट आबू में 106 प्रतिशत, पिण्डवाड़ा में 102 प्रतिशत, आबूरोड में 100 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. सिरोही में 92 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई है.