राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: जिले के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश का दौर, मौसम हुआ सुहावना - Monsoon news sirohi

सिरोही जिले में इंद्र देव मेहरबान नजर आ रहे हैं. जिले के कई हिस्सों में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. पर्वतीय नगरी माउंट आबू में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. माउंट आबू में 3 दिन में 3 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है.

Monsoon news sirohi, मानसून न्यूज सिरोही
सिरोही में जारी भारी बारिश का दौर

By

Published : Aug 12, 2020, 8:04 PM IST

सिरोही.जिले के कई हिस्सों में 3 दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. जिसमें पर्वतीय नगरी माउंट आबू में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. माउंट आबू में पिछले 3 दिनों में 3 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं, आबूरोड में भी करीब 2 इंच बारिश हो चुकी है. जिले के पिंडवाडा, रेवदर सहित जिला मुख्यालय पर भी बारिश रुक-रुक कर हो रही है.

सावन में बारिश को तरसे सिरोही जिले में आखिर भादौ माह में बारिश का दौर शुरू हुआ. जिले में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर जारी है. हालांकि यह बारिश रुक रुककर तो कभी तेज तो कभी हल्की हो रही है. सिरोही जिले के माउंट आबू, आबूरोड में पिछले 2 दिनों से सूर्य देव के दर्शन भी दुर्लभ हो रहे हैं.

सिरोही में जारी भारी बारिश का दौर

पढ़ें-सीकर के नीमकाथाना में झमाझम बारिश...एक तरफ राहत तो दूसरी तरफ आफत, जानें

जहां एक तरफ बारिश के बाद लोगों की समस्याएं भी बढ़ गई हैं. बारिश के बाद माउंट आबू, आबूरोड में कई जगह पानी भी भर गया है. सड़कों पर पानी बह रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ इस मौसम में हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम सुहावना हो गया है.

माउंट आबू में बारिश के नक्कीलेक सहित झरनों में पानी की आवक हुई, जिसका पर्यटक लुफ्त उठा रहे हैं. वहीं, बनास नदी में भी पानी की आवक देखने को मिल रही है. जिले वासियों को जिले में अच्छी बारिश की उम्मीद है. जिले में अभी भी बारिश की ज्यादा आवश्यकता है, क्योंकि जिले के अधिकतर बांध फिलहाल खाली पड़े है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details