राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भैंस चोरी के मामले में 4 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

एसीबी उदयपुर ने सदर पुलिस थाने एरिया में कार्रवाई करते हुए एक हेड कांस्टेबल को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है. कांस्टेबल भैंस चोरी के मामले में समझौता करवाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी.

भैंस चोरी का मामला  उदयपुर एसीबी  udaipur ACB  udaipur latest news  सिरोही में एसीबी की कार्रवाई  ACB action in Sirohi  crime in sirohi  rajasthan crime news
रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

By

Published : Jun 10, 2021, 6:06 PM IST

सिरोही.आबूरोड सदर पुलिस थाने में पद स्थापित मुख्य आरक्षी मोतीलाल सीरवी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए हैं. गुरुवार को उदयपुर एसीबी टीम ने भैंस चोरी के मामले में समझौता करवाने को लेकर मांगी गई रिश्वत राशि के आरोप में चार हजार की नकदी शिकायतकर्ता से लेते समय ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के मुताबिक, आरोपी मुख्य आरक्षी मोतीलाल ने मुदरला निवासी नैनमल से भैंस चोरी होने पर भैंस की बरामदगी के बाद समझौता राशि के रूप में 10 हजार रुपए की राशि की मांग की थी. ऐसे में 8 हजार 500 रुपए में सौदा तय हुआ, जिस पर शिकायतकर्ता नेनमल गरासिया ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर से संपर्क किया था.

यह भी पढ़ें:बाड़मेर : मनरेगा में हाजिरी के नाम पर 25 सौ रुपए की घूस लेते LDC गिरफ्तार, ACB कर रही पूछताछ

बीते 9 जून को शिकायतकर्ता से 4500 रुपए ले लिए. उसके बाद चार हजार रुपए की मांग और की. इस पर मोतीलाल को 4 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा, रमेश कुमार, मुख्य आरक्षी राजेश आरक्षी दलपत सिंह और कनिष्ठ सहायक लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे. कार्रवाई के दौरान सदर थाने में हड़कंप मचा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details