राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में एक गोदाम से हरियाणा निर्मित शराब बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार - Haryana-made liquor recovered from warehouse

सिरोही के आबूरोड़ शहर थाना पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें एक गोदाम से अवैध हरियाणा निर्मित शराब से भरी हुई तीन लग्जरी कार पकड़ी गई है. साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है.

Haryana-made liquor recovered from warehouse
सिरोही में एक गोदाम से हरियाणा निर्मित शराब बरामद

By

Published : Mar 21, 2021, 10:16 PM IST

सिरोही.जिले के आबूरोड़ शहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से अवैध हरियाणा निर्मित शराब से भरी हुई तीन लग्जरी कार पकड़ी साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, पकड़ी गई शराब की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार आबूरोड शहर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि हरियाणा से अवैध शराब ट्रकों में भरकर किसी अज्ञात जगह लाई जाती है और वहां से छोटी गाड़ियों के जरिए उसे गुजरात ले जाया जाता है. इस बीच इन छोटी गाड़ियों को कुछ देर के लिए आबूरोड के गोदाम पर रखा जाता है.

मुखबिर की पुख्ता सूचना के बाद एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर रविवार को आबूरोड़ शहर थाना पुलिस ने गांधीनगर स्थित एक गोदाम पर दबिश दी. जहां तीन लग्जरी गाड़ी खड़ी हुई थी. इसके अलावा लग्जरी गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है.

पढ़ें:कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए राजस्थान में सख्ती, शहरी क्षेत्रों में रात 10 बजे से बाजार बंद, 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू

वहीं, तीनों कार से 124 पेटी शराब की बरामद की गई है. जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनसे लगातार पुलिस पूछताछ की जा रही है.

आबूरोड़ शहर थाना अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों में मुकेश कुमार कलाल निवासी जिला उदयपुर, हिमांशु राजपूत निवासी पाटन गुजरात, कैलाश डांगी निवासी जिला उदयपुर और अभिषेक मीणा जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके पास से 2 लाख 8 हजार 200 की नकदी भी बरामद की गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इस पूरे प्रकरण में और कौन-कौन शामिल हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details