सिरोही.जिले के आबूरोड़ शहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से अवैध हरियाणा निर्मित शराब से भरी हुई तीन लग्जरी कार पकड़ी साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, पकड़ी गई शराब की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार आबूरोड शहर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि हरियाणा से अवैध शराब ट्रकों में भरकर किसी अज्ञात जगह लाई जाती है और वहां से छोटी गाड़ियों के जरिए उसे गुजरात ले जाया जाता है. इस बीच इन छोटी गाड़ियों को कुछ देर के लिए आबूरोड के गोदाम पर रखा जाता है.
मुखबिर की पुख्ता सूचना के बाद एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर रविवार को आबूरोड़ शहर थाना पुलिस ने गांधीनगर स्थित एक गोदाम पर दबिश दी. जहां तीन लग्जरी गाड़ी खड़ी हुई थी. इसके अलावा लग्जरी गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है.