सिरोही. जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आबूरोड़ में एक जिम को सीज किया है. प्रशासन को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आबूरोड़ के शांति कुंज पार्क के सामने स्थित एक जिम में लोगों की आवाजाही हो रही है और जिम खुला है. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की और मौके से 6 लोगों को हिरासत में लिया.
जानकारी के अनुसार जिले के आबूरोड़ में क्रॉस फीट नाम के एक जिम में लोगों के सुबह-शाम आने और व्यायाम कर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने की सूचना मिलने पर प्रशासन ने जिम पर छापा मारा. प्रशासन की टीम तहसीलदार दिनेश आचार्य के निर्देश पर पालिका अधिशासी अधिकारी त्रिकम दान चारण, आबूरोड़ शहर पुलिस के सब इंस्पेक्टर गनी मोहम्मद, पटवारी सुखराज और चम्पत राज के साथ जिम पर पहुंची. मौके पर नीचे आधा शटर खुला हुआ था.
पढ़ेंःमजबूरी इसी का नाम है...खेत में बिखरे दानों को चुनकर बुझा रहे पेट की आग