राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : गुजरात से माउंट आबू घूमने आए थे...जुआ खेलते पकड़े गए

सिरोही में मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक निजी बंगले पर जुआ खेलते 8 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 4 लाख 53 हजार की राशि भी बरामद की है.

जुआ खेलते पकड़े गए पर्यटक, Tourists caught gambling
जुआ खेलते पकड़े गए पर्यटक

By

Published : Aug 12, 2020, 12:42 PM IST

सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम सुहावना बना हुआ है. ऐसे में गुजरात से हजारों की संख्या में पर्यटक माउंट आबू पहुंच रहे हैं. घूमने आए पर्यटक मौज-मस्ती के साथ कई जगह जुआ भी खेलते हैं. ऐसे में मंगलवार को पुलिस द्वारा जुआ पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली.

जुआ खेलते पकड़े गए पर्यटक

पुलिस ने ओरिया गांव में एक निजी बंगले पर जुआ खेलते 8 पर्यटकों को गिरफ्तार किया और मौके से 4 लाख 53 हजार की राशि भी बरामद की. साथ ही कार और मोबाइल भी जब्त किए. बता दें कि अभी गुजरात में सावन का महीना चल रहा है और इस महीने में वहां जुआ खेलने की परंपरा होती है. गुजरात में सख्त कानून होने पर गुजराती पर्यटक राजस्थान का रुख कर रहे हैं.

ऐसे में उनकी सबसे पसंदीदा जगह माउंट आबू है. पुलिस को सूचना मिली कि ओरिया के एक निजी गांव में जुआं खेला जा रहा है. जिस पर पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देशन में माउंट आबू में मंगलवार देर रात को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब चार लाख 53 हजार की नगद राशि दांव पर लगी हुई बरामद की.

पढ़ेंः सीकरः बाइक चोरी के आरोपी को कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर भेजा

यह कार्रवाई ओरिया गांव स्थित एक निजी बंगले पर की गई. जिसमें 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया, साथ ही 8 मोबाइल और दो लग्जरी कार भी जब्त की गई. गौरतलब है कि सावन के महीने में हर साल गुजराती पर्यटक माउंट आबू में जुआ खेलने आते हैं. ऐसे में पुलिस भी एक्टिव मोड पर है और लगातार जुआ पर कार्रवाई हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details