सिरोही.कालंद्री थाना क्षेत्र (Kalandri Police Station Area) में कक्ष गुजरात बनासकांठा (Banaskantha) SOG टीम ने दबिश देकर नकली नोट छापने के संदिग्ध सामान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एसओजी गुजरात ने कालंद्री निवासी शंकरलाल देवासी तथा मंडवारिया निवासी लालाराम देवासी और झालाराम देवासी को गिरफ्तार कर तीनों से पूछताछ जारी है. इनके कब्जे से प्रिंटर मशीन (Printer machine) और जाली नोट बनाने का कागज व स्याही बरामद की गई.
जानकारी के मुताबिक गुजरात के पालनपुर से डीसा के रास्ते में 6 जून को गुजरात SOG टीम ने 7 लाख 68 हजार की नकली नकदी नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं और नकली नोटों को देने के लिए कार से जा रहे थे. गुजरात एसओजी और क्राइम ब्रांच को इसकी भनक लगने पर कार को रुकवाकर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में नकली नोट मिले. सभी नोट दो-दो हजार रुपए के थे. गिनती करने पर कुल 7 लाख 68 रुपए नकली पाए गए, जिस पर पर आरोपियों से एसओजी ने सख्ती से पूछताछ की.