गुजरात कांग्रेस को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर, राजस्थान के माउंट आबू में विधायकों की बाड़ाबंदी - rajasthan
गुजरात में राज्यसभा की खाली पड़ी दो सीटों पर चुनाव को लेकर कांग्रेस सतर्क नजर आ रही है. क्रॉस वोटिंग की डर से पार्टी अपने विधायकों को इस बार राजस्थान के माउंट आबू भेजने की तैयारी में है. जिससे कोई विधायक क्रॉस वोटिंग न कर सके.
कांग्रेस को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर
माउंट आबू (सिरोही). गुजरात में 5 जुलाई को राज्यसभा की 2 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस को भीतरघात होने का खतरा है. जिस पर कांग्रेस के विधायकों की बाड़ेबन्दी कर विधायकों को राजस्थान के माउंट आबू लाया जा सकता है.
सम्भावना जताई जा रही है की विधायकों को माउंट आबू के हम्बिंग बर्ड नामक रिसोर्ट पर लाया जा सकता है.हालांकि, रिसोर्ट के प्रबंधन का कहना है कि उनके इस प्रकार के किसी की भी कोई बुकिंग नहीं है और विधायकों को लाने की और यहां ठहरने की कोई जानकारी नहीं है. वहीं, विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि हो सकता है देर शाम तक विधायकों को माउंट आबू लाया जा सकता है. माउंट आबू के साथ ही विधायकों के अंबाजी और बालाराम पालनपुर में भी लाए जाने की जानकारी चर्चाओं में है. अब देखना होगा विधायकों को कहां ले जाया जाता है.