सिरोही. किसान नेता राकेश टिकैत आंदोलन को गति देने के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 4 और 5 अप्रैल को राकेश टिकैत गुजरात दौरे पर हैं. रविवार को किसान नेता राकेश टिकैत आबूरोड पहुंचे, जहां किसान नेताओं और कांग्रेस के सेवादल के पदाधिकारियों के साथ गुजरात में प्रवेश किया. इस दौरान राजस्थान-गुजरात सीमा स्थित छापरी बॉर्डर पर गुजरात पुलिस की भारी तैनाती रही.
गुजरात मॉडल किसी से छिपा नहीं है, यहां किसानों को 3 रुपए किलो आलू बेचने पड़ते हैंः राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत रविवार को सिरोही के आबूरोड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक मोदी सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेगी तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं.
रविवार को आबूरोड पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने राकेश टिकैत का स्वागत किया. इसके बाद वे अम्बाजी के लिए रवाना हो गए. सुरपगला में किसानों को संबोधित करते हुए टिकैत ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को किसानों के विरोध में लाए गए तीनों कृषि कानून वापस लेने होंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेगी तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.
राकेश टिकैत ने कहा कि गुजरात में जाकर वे किसानों से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि वहां एमएसपी कितनी है, इसके बारे में जानकारी लेंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल की चर्चा सभी करते हैं, लेकिन किसानों के हालात किसी से छिपे नहीं हैं. किसानों को 3 रुपए किलो आलू बेचना पड़ रहा है. टिकैत ने कांग्रेस में जाने के सवाल पर कहा कि वे कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं.