सिरोही.आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल में युवक-युवती के आत्महत्या का मामला सामने आया है. दोनों गुजरात के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था. घर वाले शादी के लिए नहीं मान रहे थे, जिस कारण प्रेमी जोड़े ने ये कदम उठाया. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
दोनों घर से हुए थे फरार : उन्होंने बताया कि गुजरात के बनासकांठा जिले में धानेरा से एक युवक और युवती प्रेम प्रसंग के चलते घर से फरार हो गए थे. युवती के लापता होने का मामला धानेरा थाने में दर्ज है. मंगलवार को थाना क्षेत्र के मावल स्टेशन के पास दोनों का शव मिला है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया गया.