राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Suicide in Sirohi : गुजरात निवासी प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, घर से भाग कर आए थे दोनों

सिरोही के आबूरोड में गुजरात के रहने वाले प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर (Couple Dies By Suicide in Sirohi) ली. दोनों घर से भागकर आए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Couple Dies By Suicide in Sirohi
Couple Dies By Suicide in Sirohi

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2023, 9:37 PM IST

सिरोही.आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल में युवक-युवती के आत्महत्या का मामला सामने आया है. दोनों गुजरात के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था. घर वाले शादी के लिए नहीं मान रहे थे, जिस कारण प्रेमी जोड़े ने ये कदम उठाया. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

दोनों घर से हुए थे फरार : उन्होंने बताया कि गुजरात के बनासकांठा जिले में धानेरा से एक युवक और युवती प्रेम प्रसंग के चलते घर से फरार हो गए थे. युवती के लापता होने का मामला धानेरा थाने में दर्ज है. मंगलवार को थाना क्षेत्र के मावल स्टेशन के पास दोनों का शव मिला है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया गया.

ये भी पढे़ं. प्रेमी युगल ने किया आत्महत्या का प्रयास, युवती की मौत, युवक का इलाज जारी

ये भी पढ़ें. Suicide in Dholpur : पत्नी की आत्महत्या के 22 दिन बाद पति ने की खुदकुशी, जानें पूरा मामला

परेशान होकर उठाया ये कदम : जानकारी में सामने आया कि युवक और युवती एक ही समाज और गोत्र के थे, जिसके चलते दोनों के परिजन रिश्ते को अपना नहीं रहे थे. इससे परेशान होकर दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला किया. मंगलवार देर शाम परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को शव सुपुर्द किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details