सिरोही. एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना को लेकर हाहाकार है, तो वहीं बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर के बाद टिड्डियाें का दल सिरोही में प्रवेश करते हुए, जिले के सिलदर और बाल्दा सहित कई गांवों में घुस गया. जिससे किसानों में हड़कंप मच गया.
वहीं आनन-फानन में किसानों ने अपने-अपने खेतों में थालियों सहित पहुंचे, ताकि टिड्डियों को भगा सके. वहीं किसानों ने बताया कि जोर-जोर से थाली बजाने से दल आगे रवाना हो जाता है. इस दौरान कई खेतों की फसल टिड्डियों ने खराब कर दी. जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान का अनुमान है. टिड्डी प्रभावित इलाकों में विधायक संयम लोढ़ा पहुंचे और कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही किसानों को हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा देने की बात कही.