राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में टिड्डियों का हमला, किसानों की फसल चौपट - Sirohi grasshopper attack

जालोर से टिड्डियाें का एक दल सिरोही तहसील के काकेन्द्रा, सिलदर, पिंडवाड़ा के नितोडा, स्वरूपगंज और वाटेरा से होता हुआ उदयपुर की ओर जाते नजर आया. इस दौरान टिड्डियाें के दल ने कई किसानों की फसल चौपट कर दी.

ईटीवी भारत खबर,  Sirohi news
टिड्डियों का हमला

By

Published : May 18, 2020, 12:12 AM IST

सिरोही. एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना को लेकर हाहाकार है, तो वहीं बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर के बाद टिड्डियाें का दल सिरोही में प्रवेश करते हुए, जिले के सिलदर और बाल्दा सहित कई गांवों में घुस गया. जिससे किसानों में हड़कंप मच गया.

वहीं आनन-फानन में किसानों ने अपने-अपने खेतों में थालियों सहित पहुंचे, ताकि टिड्डियों को भगा सके. वहीं किसानों ने बताया कि जोर-जोर से थाली बजाने से दल आगे रवाना हो जाता है. इस दौरान कई खेतों की फसल टिड्डियों ने खराब कर दी. जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान का अनुमान है. टिड्डी प्रभावित इलाकों में विधायक संयम लोढ़ा पहुंचे और कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही किसानों को हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा देने की बात कही.

पढ़ेंः सिरोही में Corona के 8 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 32

आपको बता दें कि इस पहले भी टिड्डियाें के दलों ने राजस्थान के कई जिलों में हमला किया था. जिसके चलते कई किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था. जिसे वे अभी उभर भी नहीं पाए थे, लेकिन एक फिर से टिड्डियों के दलों ने रविवार को सिरोही ने कई खेतों को चट करते हुए यह दल उदयपुर की ओर निकल गया. वहीं विधायक संयम लोढ़ा ने टिड्डी प्रभावित इलाकों का दौरा किया. साथ ही कृषि विभाग को किसानों को हुए नुकसान का अनुमान लगाकर उन्हें मुआवजा देने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details