राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sirohi Suicide Case: दादी ने पोते-पोती के साथ कुएं में कूद की आत्महत्या - Rajasthan hindi news

सिरोही जिले में दादी ने पोते और पोती के साथ कुएं में कूद (Sirohi suicide case) कर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

Grandmother committed suicide with grandchildren in sirohi
दादी ने पोते-पोती के साथ कुएं में कूद कर की आत्महत्या

By

Published : Apr 11, 2022, 1:06 PM IST

सिरोही. जिले के कालंद्री थाना क्षेत्र स्थित सिरोड़की गांव में सोमवार को एक दिल (Grandmother committed suicide with grandchildren in sirohi) दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां एक दादी ने अपने पोते और पोती के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलने पर कालंद्री पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार सिरोड़की गांव में कुएं के पास ये परिवार रहता था. बीती रात को दादी अपने पोते और पोती के साथ गायब हो गई. सुबह तलाश करने पर दादी का शव कुएं में तैरता मिला. जिसपर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रस्सी डालकर शव को बाहर निकाला. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर कालंद्री थाना अधिकारी गनी मोहम्मद मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. इसी दौरान कुएं में गहरे (Sirohi suicide case) पानी में तलाशी करने पर 4 और 6 वर्षीय बच्चों के शव भी होने की जानकारी मिली.

पढ़ें-Jaipur Suicide Case: कानोता बांध में मिला व्यक्ति का शव, सुसाइड नोट में पुलिस वाले पर लगाया प्रताड़ना का आरोप...2 लोगों पर मामला दर्ज

पानी गहरा होने के कारण मोटर लगाकर कुएं को खाली करवाया गया. इसके बाद दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने तीनों का शव कुएं से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने बताया की प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. गनी मोहम्मद ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details