सिरोही. जिले के कालंद्री थाना क्षेत्र स्थित सिरोड़की गांव में सोमवार को एक दिल (Grandmother committed suicide with grandchildren in sirohi) दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां एक दादी ने अपने पोते और पोती के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलने पर कालंद्री पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार सिरोड़की गांव में कुएं के पास ये परिवार रहता था. बीती रात को दादी अपने पोते और पोती के साथ गायब हो गई. सुबह तलाश करने पर दादी का शव कुएं में तैरता मिला. जिसपर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रस्सी डालकर शव को बाहर निकाला. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर कालंद्री थाना अधिकारी गनी मोहम्मद मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. इसी दौरान कुएं में गहरे (Sirohi suicide case) पानी में तलाशी करने पर 4 और 6 वर्षीय बच्चों के शव भी होने की जानकारी मिली.